नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक स्थित होटल सिद्धांत के कमरा नंबर 27 में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान कानपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष के रुप में हुई है। जिसकी जानकारी लगते ही होटल मालिक ने इसकी सूचना कोलगवां पुलिस को दी।
पुलिस को जांच के दौरान मृतक आकाश के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने कानपुर में दो सगे भाई-बहन की हत्या कर स्वयं की इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश के कानपुर में तृतीयपंथी काजल और उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या से जोड़कर देख रही है। अब यह पूरा घटनाक्रम प्रेम त्रिकोण, ब्लैकमेलिंग व आर्थिक विवाद से जुड़ा भी बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम ने दो अलग-अलग राज्यों के दो शहरों को दहला दिया है।
कोलगवां पुलिस के अनुसार, आकाश शनिवार को होटल में ठहरा था। रविवार कि शाम को चेक आउट कर रेलवे स्टेशन गया, लेकिन ट्रेन छूटने पर वापस लौटकर उसी कमरे को दोबारा बुक कर सतना में ही रुक गया। जब सोमवार को होटल के सफाई कर्मी ने कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल प्रबंधन को सूचना दी तो प्रबंधन ने कमरे के दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद जब कमरे की डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। आकाश पंखे से पर्दे के सहारे फांसी पर लटका था।
कोलगवां पुलिस के मुताबिक मृतक आकाश ने सुसाइड नोट में कबूला दो हत्या करने का जुर्म कबूलते हुए स्वयं फांसी के फंदे में झूलने की बात स्वीकारा है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मृतक की पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि ‘मैं कानपुर में दो लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।’
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में रविवार को काजल और उसके भाई देव की लाशें उनके किराए के कमरे से बरामद हुईं। कमरे में अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था, जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका मजबूत हुई। पोस्टमार्टम में शवों की स्थिति खराब होने से गला घोंटने की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। मृतका काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी और लड़की बनने के लिए उसने मुंबई के एक अस्पताल में पांच लाख रुपये खर्च कर चेहरे की सर्जरी कराई थी।
ये भी पढ़ें- Shahdol में बढ़ता रेत माफिया का आतंक... अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर मालिक ने तहसीलदार से की झूमाझपटी
पुलिस जांच में सामने आया कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक उर्फ गोलू था, जबकि वर्तमान में वह आकाश विश्वकर्मा के साथ रह रही थी। इस बीच उसकी साथी देविका का प्रेमी हेमराज उर्फ अजय भी काजल के करीब आने की कोशिश कर रहा था। काजल की मां गुड्डी ने तीनों आलोक, आकाश और हेमराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई और कानपुर में हुई हत्याओं की जांच के लिए सतना पुलिस कानपुर पुलिस से संपर्क कर रही है।