चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में बहे चार लोगों को गोताखोरों ने बचाया
मंदाकिनी में आरोग्यधाम घाट पर स्नान करते समय चार लोग बह गए लेकिन, सभी को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 19 Aug 2018 08:39:50 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Aug 2018 08:10:58 AM (IST)

चित्रकूट। बारिश के कारण रविवार तड़के चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के आसपास जलभराव से मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। उधर, मंदाकिनी में आरोग्यधाम घाट पर स्नान करते समय चार लोग बह गए लेकिन, सभी को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया। एक को दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारिश का पानी चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य ट्रैक पर भर गया। इससे करीब दो घंटा तक ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। स्टेशन प्रबंधक आरएम पांडेय ने बताया कि ट्रैक में पानी भरने से एक मालगाड़ी को भरतकूप रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस और महाकौशल एक्सप्रेस भी लेट आईं। सभी ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर दो से गुजारा गया। ट्रैक के साथ रेलवे कालोनी में भी पानी भरा रहा। गौरतलब है कि हाल में प्लेटफार्म एक में वॉशिग ट्रैक का निर्माण किया गया है लेकिन, जल निकासी की व्यवस्था न होने से सवालिया निशान लगे हैं।
उधर, मंदाकिनी नदी में रविवार सुबह करीब आठ बजे प्रमोद वन जानकीकुंड घाट में चार लोग स्नान करते समय अचानक बहाव तेज होने से बह गए। शोर सुनकर दौड़े गोताखारों ने सभी को निकाला। जानकीकुंड के पंजाबी बाबा आश्रम में रहने वाले लच्छू (60) को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।