Satna Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जबलपुर जीआरपी की सूचना पर सतना जीआरपी ने गांजा की एक खेप पर कार्रवाई की है। जीआरपी ने ट्रेन की जनरल बोगी में रखा साढ़े 7 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा है।जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-कानपुर नौतनवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे दो ट्राली बैग में भरा 77 किलो 410 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। ट्राली बैग इंजन से दूसरे नंबर की जनरल बोगी में लावारिस रखे थे।
जीआरपी चौकी प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि गत शनिवार की सुबह जबलपुर कंट्रोल से नौतनवा एक्सप्रेस से गांजा की खेप ले जाए जाने की सूचना मिली थी। जीआरपी की टीम ट्रेन के सतना पहुंचने के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग स्थानों पर खड़ी थी। लगभग 8 बजकर 27 मिनट पर जैसे ही ट्रेन सतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची, जीआरपी की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी।चेकिंग के दौरान इंजन से दूसरे नंबर पर लगी जनरल बोगी में सीट के नीचे रखे दो झोलों तथा नीले और बैंगनी कलर के दो ट्राली बैग पर जवानों की नजर गई।
उन्होंने बोगी में मौजूद यात्रियों से उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी लेकिन कोई भी ऐसा सामने नहीं आया जो यह बताए कि ये बैग- झोला किसके हैं।पुलिस ने दोनों बैग और झोलों को कब्जे में ले लिया और जीआरपी चौकी ला कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान दोनो बैगों में पैकेटों में बंद गांजा मिला जबकि झोलों में कपड़े भरे पाए गए।जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि गांजा जब्त कर लिया गया है और ट्रेन से नशे यह खेप ले जाने वाले की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राम शिरोमणि शुक्ला,हेड कांस्टेबल रामजी उपाध्याय, अशोक तिवारी ,आरक्षक प्रशांत यादव,महिला आरक्षक आरती द्विवेदी,प्रिया सिंह , सुमन कचरे तथा आरपीएफ के जवान अजीत सिंह यादव शामिल रहे।