
नईदुनिया प्रतिनिधि सीधी। संभागीय राज्यकर टीम द्वारा मंगलवार की शाम शालू पान मसाला के घर,गोदाम और दुकान में छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा स्टाक का मिलान किया जा रहा है। 4 से शुरू हुई कार्रवाई शाम 7 बजे बंद कर दिया गया है। बुधवार को भी कार्रवाई चलेगी। इसके बाद ही कर स्पष्ट हो सकेगा।
बता दें कि संभागीय राज्यकर की 12 सदस्यीय टीम पुराना बस स्टैंड के पास संचालित शालू पान मसाला के दुकान,घर और गोदाम में एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू किया।
टीम द्वारा कच्चा और पक्का बिल संबंधित बिल की जांच कर रही है। दरअसल पान मसाला में कई तरह की सामग्री होने के कारण एक -एक कर बिल और स्टाक को खंगाला जा रहा है।
गोदाम और घर को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ओपनिंग और क्लोजिंग का भी हिसाब किताब भी किया जा रहा है।
बता दें कि जैसे ही जीएसटी के छापामार कार्रवाई की खबर शहर के संबंधित दुकान संचालकों को चला तो सभी ने दुकान बंद कर लापता हो गए। माना जा रहा है कि टीम अन्य दुकानों में भी छापामार कार्रवाई कर सकती हैं।
टीम में अमित पटेल असिस्टेंट कमिश्नर, मृत्युंजय तिवारी राज्यकर अधिकारी, सत्यनारायण सेन निरीक्षक, ओमकार दुवे निरीक्षक, साक्षी तिवारी,निधि पांडे आरक्षक सहयोगी में जय पटेल, प्रदीप पनमार सहित स्थानीय पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।