सतना। आज मंगलवार को स्वास्थ्य एवं अतिक्रमण अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में खूंथी, धवारी और राजेंद्र नगर क्षेत्रों में कुल 13 मांस की अवैध दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में नगर निगम का स्वास्थ्य एवं अतिक्रमण अमला भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों को मटेहना मीट मार्केट में निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि अवैध मांस बिक्री पर रोक लग सके और नगरवासियों को सुरक्षित मांस उपलब्ध कराया जा सके।
स्वास्थ्य एवं अतिक्रमण अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नगरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और अवैध मांस बिक्री रोकने के लिए की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब सभी मांस विक्रेता नियमानुसार मटेहना मीट मार्केट में ही अपना व्यवसाय करेंगे, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित होगा। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार फिर से अवैध मांस बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।
भो ताजिहर – 5% मो. रहीश
हफीज – 8% शफीक
एकेशाय – 51% निजाम
मो. युसुफ – 1/4 मो ईशेद
राहुल रैकवार – 5% रामरमेश रैकवार
चेतक चिकन कार्नर
राहुल रैकवार – 50 रमेश रैकवार, धवारी स्टेडियम गली
भेष शमीर – 9/0 मो. शमीम
शमीर – 510 शमीर जान
नरेन्द्र बाल्मीकि – बबलू बाल्मीकि
छोट – 8/0 शेख मोहादी, गली नं 3 के सामने
अतीफ (रहमान / जमीपुर रहमान)
अनीश बोन – 50 सलीम खान