Madhya Pradesh: सीधी में BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने छोड़ी पार्टी
भाजपा से पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे पार्टी से लोकसभा चुनाव के टिकट की मांग कर थे।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 10 Apr 2019 12:47:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Apr 2019 12:54:36 PM (IST)
सीधी। भाजपा से पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे पार्टी से लगातार लोकसभा चुनाव के टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन यहां भाजपा की ओर से रीती पाठक को टिकट दिया गया। पाठक को टिकट मिलने के बाद से ही वे खफा चल रहे थे। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी। पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। गोविंद मिश्रा का कहना है कि जब मन असहज हो जाता है तभी ऐसी स्थितियां बनती हैं।
गौरतलब है कि इसी तरह मंगलवार को बालाघाट में सांसद बोध सिंह भगत ने भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है। वे भी यहां से ढाल सिंह बिसेन को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से खफा थे।