सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
शहर के बर्दाडीह रेलवे फाटक में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मोटरसाइकिल मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गई जिसके कारण आवागमन बंद हो गया। घटना बिरला सीमेंट फैक्ट्री की साइडिग में जाने वाले रेल मार्ग में घटी इसलिए मुख्य रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस घटना में तीन युवकों की जान बाल-बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि अंकित, आशु और शिवकांत नाम के तीन मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी साइडिंग में मालगाड़ी आने की वजह से रेल फाटक बंद था लेकिन युवकों ने फाटक के नीचे से अपनी मोटरसाइकिल निकालकर फाटक पार करने की कोशिश की। इसी दौरान मालगाड़ी जो कि 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की धीमी रफ्तार से थी वह आ गई तभी तीनों युवक हड़बड़ाहट में अपनी मोटरसाइकिल से कूद गए जिसके कारण युवकों की जान तो बच गई लेकिन मोटरसाइकिल मालगाड़ी के इंजन के नीचे आ गई। इस घटना के बाद काफी देर तक फाटक बंद रहा और मोटरसाइकिल इंजन के नीचे फंसी रही। घटना की सूचना के बाद मौके पर सतना से रेल सुरक्षा बल की टीम भी पहुंची जिसने युवकों को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा : बताया जा रहा है कि बर्दाडीह रेल फाटक जो कि बिरला सीमेंट फैक्ट्री का साइडिंग की ओर जाने के पहले है यहां आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। यहां रेल फाटक कई बार बंद भी नहीं होता और बिना बंद रेल फाटक के मालगाड़ी गुजर जाती है। इस मामले में रेलवे जहां सीमेंट फैक्ट्री पर पल्ला झाड़ देती है तो वहीं फैक्ट्री सुरक्षा संबंधित रेलवे पर पल्ला झाड़ देती है। बीच घनी बस्ती से गुजरी इस रेल लाइन से हादसों का अंदेशा रोजाना बना रहता है जिसके कारण यहां 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही मालगाड़ी गुजारी जाती है। शुक्रवार हुए हादसे में भी यही हुआ। अगर मालगाड़ी की रफ्तार तेज होती तो हादसा और बड़ा हो सकता था।