Satna Accident News: सतना के अमरपाटन में बाइक को टक्कर मार झोपड़ी में घुसी कार, दो की मौत
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें एक महिला और एक युवक हैं, जिन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल रिफर किया गया।
By Shivpratap Singh
Edited By: Shivpratap Singh
Publish Date: Fri, 13 May 2022 01:44:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 May 2022 02:08:12 PM (IST)

Satna Accident News: सतना। सतना में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना हादसों से लोगों की जान जा रही है। आज फिर सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बोलेरो कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी झोपड़ी में बनी दुकान में जा घुसी जिसमे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला और एक युवक हैं, जिन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है।
हाइवे एम्बुलेंस से घायलों को भेजा अस्पताल
घटना शुक्रवार सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच की है। सूचना पाकर मौके पर अमरपाटन थाना पुलिस पहुंची, जिनके द्वारा मृतकों की शिनाख्ती के की गई जिसमें बाइक सवार दो लोगों की पहचान शिवेंद्र कोल और रमेश कोल शिवपुरवा सतना के रूप में हुई है। बताया जा जा रहा है कि रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 30 पर तेज रफ्तार बोलेरो कार सर्वदा से आ रही थी जो कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बारी मोड़ के पास हाइवे किनारे एक छोटी दुकान जो कि झोपड़ी में बनी थी वहां जा घुसी। जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत हाइवे एम्बुलेंस 1033 को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती सहित पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।