सतना। गुजरात साइंस सिटी व साल एजुकेशन कैम्पस अहमदाबाद में 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सतना के एमएलबी स्कूल की बाल वैज्ञानिक साक्षी जायसवाल ने जिला समन्वयक व एस्कार्ट टीचर डॉ. एमपी त्रिपाठी प्राचार्य के निर्देशन में शामिल होकर अपने रिसर्च प्रोजेक्ट 'कृत्रिम विद्युत उत्पादक यंत्र प्रायोजना से ऊर्जा की आत्मनिर्भरता 'राष्ट्रीय स्तर पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन व चार्ट्स की मदद से प्रस्तुत किया। समापन पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की ग्रुप लीडर कु. साक्षी जायसवाल व उनकी तीन सहयोगी रोशनी विश्वकर्मा, शिखा मिश्रा, साक्षी केशरवानी को पेन ड्राइव व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रिसर्च प्रोजेक्ट के गाइड टीचर शत्रुजीत सिंह व्याख्याता व एस्कार्ट व जिला समन्वयक डॉ. एमपी त्रिपाठी प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर सतना जिले व मप्र को गौरवान्वित किया है। जिले की इस सफलता पर डीईओ बीएस देशलहरा, डाईट प्राचार्य अंजनी कुमार त्रिपाठी, डीपीसी एनके सिंह, एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री द्वारा बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी गई है।
बालीवॉल जिला संघ की बैठक आयोजित
सतना। फरवरी में आयोजित होने जा रही क्षेत्र की पुरानी व गौरवशाली खेल प्रतियोगिता लाल वीरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय बालीवॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयोजन से जुड़े विभिन्न पक्षों पर गहन चर्चा की गई। जिला बालीवॉल संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष इंजीनियर घनश्यामदास गोयल के निवास में आयोजित बैठक की शुरूआत स्व. रघुनाथ पांडेय के लिए दो मिनट की मौन श्रद्घांजलि के साथ हुई। अध्यक्ष श्री सिंह ने आयोजन के आर्थिक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन में सह आयोजक के रूप में नगर पालिक निगम का बड़ा योगदान रहता है। जबकि जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता, व्यावसायिक संगठन तथा औद्योगिक इकाइयों का भी सहयोग रहता है। इस वर्ष के आयोजन के लिए सभी से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा खेल व युवा कल्याण विभाग से भी मिलने वाली ग्रांट की राशि के लिए आवेदन दिया गया है। सचिव आरएन शर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल के टूर्नामेंट में भी 9 टीमें भाग लेंगी। मिर्जा कलीम बेग, श्रीकृष्ण पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, रामायण गर्ग, एएल मिश्रा, सज्जन सिंह, विष्णु पांडेय, वरुण भट्टाचार्य, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, राजेश पांडेय व शिवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।