सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह शनिवार को वार्षिक निरीक्षण पर सतना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सतना-मानिकपुर और रीवा रेलखंड के स्टेशनों का जायजा लेकर अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। जीएम शैलेंद्र सिंह व डीआरएम संजय विश्वास अपनी टीम के साथ 15 कोच की स्पेशल गाड़ी से जबलपुर से चलकर सतना पहुंचे। जबलपुर मंडल में प्रवेश करते हुए मानिकपुर स्टेशन के बाद से शुरू हुआ यह निरीक्षण मानिकपुर-रीवा रेलखंड पर सुबह 8.50 बजे से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर श्री सिंह विशेष ट्रेन से बारामाफी स्टेशन के निकट लेबिल क्रासिंग गेट नंबर-403 पर रूके। यहां उन्होने ट्रैक का निरीक्षण करने वाले गेंगमेनों के लिए बने नए रेस्ट एवं टूल्स रूम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही रेलवे जीएम ने मारकुंडी एवं बारामाफी स्टेशन के बीच स्थित रेलवे ब्रिज का भी अवलोकन किया तथा रेलवे कर्व को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जीएम शैलेंद्र ने टिकरिया स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधा के अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। इसके बाद सांसद बांदा आरके सिंह पटेल के साथ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद विशेष ट्रेन को मझगवां से जैतवारा तक स्पीड रन से दौड़ाकर ट्रैक पर दु्रत गति एवं संरक्षा को परखा। निरीक्षण के दौरान जीएम ने विशेष ट्रेन में मौजूद मुख्यालय सहित मंडल के अधिकारियों से इस रेलखंड पर रेल यातायात, पुलों के रखरखाव, यात्री सुविधाओं, गाड़ियों की समयबद्घता पर चर्चा करते हुए वे रीवा पहुंचे। यहां भी श्री सिंह ने सांसद रीवा जर्नादन मिश्रा के साथ रेलवे के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद रेलवे जीएम शैलेंद्र सिंह सतना में रेलवे के रनिंग रूम में ध्यान कक्ष, शारदा कॉलोनी में बच्चों के पार्क, टीआरडी कॉलोनी में रेलवे क्वाटरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने सांसद सतना गणेश सिंह के साथ स्टेशन परिसर में लहराने वाले एवं गर्व का अनुभव कराने वाले गगन चुंबी तिरंगे झंडे के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान स्टेशनों की सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधा से जुड़ी व्यवस्था, खानपान, लाइट, यात्री सूचना प्रणाली, पेयजल, रेलवे क्वाटरों, स्वच्छता, कचरे का निष्पादन, स्टेशन के आने-जाने के मार्ग को देखा एवं उन्हे संतोषजनक बताया। महाप्रबंधक श्री सिंह के दौरे के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास सहित मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।