सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के कोठी थाना अंतर्गत 29 जनवरी को कोरियान मोहल्ले में मानव शरीर का कटा हाथ मिला था उसके बाद कोठी बस स्टैंड के पास 31 जनवरी को इंसानी सर और फिर गड्ढे से बाहर निकला हुआ धड़ मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल यह हत्या मृतक की पत्नी द्वारा ही की गई थी और उसके शव को अपने परिचित की मदद से कोठी लेजाकर दफन करवा दिया गया था। लेकिन इत्तेफाक यह हुआ कि शव अधिक दिन गड्ढे में दफन नहीं रह सका और जानवरों ने खींच-खींच कर उसे बाहर निकाल दिया जिसके बाद यह सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि 29 जनवरी को थाना कोठी क्षेत्र में एक इंसानी कटा हुआ हाथ मिला था उसके बाद दिनांक 31 जनवरी को एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई थी।शव की पहचान शैलेंद्र सिंह भदोरिया पिता देवेंद्र सिंह भदोरिया उम्र 36 वर्ष निवासी उत्तरी पतेरी जिला सतना के रूप में हुई।शव का उत्खनन कराकर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें उसको सिर में चोट आने से मृत्यु होना बताया गया। इसके आधार पर थाना कोठी में अपराध क्रमांक 33-2021 धारा 302 201 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना में मृतक शैलेंद्र सिंह की पत्नी एवं उसके एक परिचित को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित मृतक की पत्नी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
शराब पीकर करता था प्रताड़ित-
मृत की पत्नी द्वारा यह बताया गया है कि उसके पति द्वारा शराब के नशे में आयदिन प्रताड़ना की जाती थी, प्रताड़ना से तंग आकर किचन के तवे से सिर पर प्रहार करके हत्या की गई है तथा अपने परिचित कमलेश के साथ मिलकर घटनास्थल से ले जाकर कोठी क्षेत्र में शव को छुपा दिया गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके परिचित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी सपना सिंह पति शैलेंद्र सिंह भदोरिया उम्र 33 वर्ष निवासी उत्तरी पतेरी सतना व कमलेश पिता अरविंद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गुलवा पवैया थाना कोठी जिला सतना शामिल हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने मृतक के खून से सने कपडे, मृतक का जूता, घटना में प्रयुक्त लोहे का तवा बरामद किया है।
फैल गई थी नरबलि की अफवाह-
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शव जिस जगह दफनाया गया था वहां जेसीबी से पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। इसी गड्ढे में शव जल्दबाजी में दफना दिया गया जो कि अधिक गहराई में नहीं था। मौके पर कुत्तों और अन्य जानवरों ने शव को और भी खींचकर बाहर निकाल दिया और सबसे पहले हाथ खींचकर कोरियान मोहल्ले ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद बस स्टैंड में मानव सर मिलने की जानकारी मिली जिसमें सर बाहर दिख रहा था लेकिन अंदर धड़ भी दफन था।