-सतना में अधिकारियों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह एवं जबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास द्वारा स्पेशल सैलून में बैठकर बुधवार को सतना-रीवा रेल लाइन के दोहरीकरण के काम का निरीक्षण किया गया। जोन की तकनीकी शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचकर उन्होंने इस कार्य का निरीक्षण किया। नई लाइन का किया जीएम और डीआरएम रेलवे के अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह जबलपुर से सतना छह कोच की स्पेशल सैलून ट्रेन से पहुंचे थे। जीएम एवं डीआरएम इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतना पहुंचे थे। दोपहर में करीबन 12 बजे अधिकारियों द्वारा अपने निरीक्षण के तारतम्य में रीवा, सीधी, सिंगरौली न्यू लाइन का बारीकी से मुआयना किया गया। इसके साथ ही सतना में क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारियों से चर्चा की गई। जीएम एवं डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान रीवा से सिंगरौली के लिए बिछाई गई नई रेल लाइन के बीच में पड़ने वाले पुल-पुलियों का निरीक्षण किया। इन्होंने लाइन निर्माण कार्य के संबंध में इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन ब्रांच के जोनल अधिकारियों तथा मंडल अधिकारियों के साथ विभिन्ना मुद्दों पर चर्चा की।
ट्रेनों के भी शुरू होने पर चर्चा-
जीएम और डीआरएम द्वारा सतना-रीवा रेल लाइन के निरीक्षण के दौरान मालगाड़ियों के परिचालन सहित बंद यात्री ट्रेनों पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि जल्द ही रीवा-सतना से बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट और सुझाव भी मांगे हैं। वापसी में उन्होंने सतना रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके पूर्व सतना रेलखंड के अधिकारियों द्वारा जमकर तैयारियां की गई थीं। महीनों से साफ-सफाई के अभाव में रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा क दिया गया। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन प्रबंधक से भी मालगाड़ियों के लोडिंग-अनलोडिंग और कंपनियों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी निर्देश दिए।