सतना।नईदुनिया प्रतिनिधि
पश्चिम मध्य रेलवे के सतना जंक्शन के अंतर्गत आने वाले रोड साइड सकरिया स्टेशन में गुरुवार को रेलवे द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल का आयोजन यात्री गाड़ियों अथवा मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने, पटरी से उतर जाने आदि जैसी आपातकालीन स्थितियों में विभागीय सतर्कता एवं सजगता को परखने के उद्देश्य से किया गया था। मॉकड्रिल के दौरान ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना अचानक सतना जंक्शन को दी गई। जिसके आधार पर रेलवे के मैकेनिकल ब्रांच से एडीएमई, एडीईएन, एरिया मैनेजर आशीष मदनलाल रावलानी, स्टेशन सुपरिटेंडेंट एसके मिश्रा, एडीएमओ सहित रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी गण कुछ ही मिनटों में हॉफते हुए सकरिया पहुंचे। दुर्घटना की खबर पर सतना से आनन-फानन में एक्सीडेन्टल मेडिकल रिलीफ वैन, एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंची। वहां पहुंचते ही एएमआरवी एवं एआरटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया। रेलवे के ही कुछ अधिकारी इस नाटकीय दुर्घटना में घायल बने हुये थे। एक-दो लोग अत्यंत गंभीर हालत में बताए गए जिनको स्ट्रेचर पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा लेटाकर मेडिकल रिलीफ वैन तक पहुंचाया गया। रेलवे डॉक्टर ने घायलों की मरहम पट्टी करने के साथ इनका उपचार किया।इसके साथ ही उनको जिला अस्पताल सतना भिजवाने की व्यवस्था की गई। रेलवे की इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा दुर्घटना की जांच की औपचारिकता निभायी गयी मॉकड्रिल के दुर्घटना स्थल पर रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा एक टेंट लगाकर अस्थायी कैंप भी बनाया गया था।
एनसीसी कैडेट्स ने परेड के साथ की साफ-सफाई
सतना।नईदुनिया प्रतिनिधि
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जहां जिले की अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर श्रमदान कर नदियों, तालाब, अस्पताल में साफ-सफाई अभियान चलाया जाता है, वहीं स्वच्छ भारत अभियान में स्कूलों के एनसीसी के छात्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में परेड का प्रदर्शन किया गया। वहीं आसपास के इलाके में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश आमजन को दिया गया।