नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर उसका पुर्ननवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं करना दुकान संचालक को भारी पड़ा। नतीजा यह रहा कि शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने व्यापारी के प्रतिष्ठान में दबिश देते हुए दुकान सील कर दी।
अब उपसंचालक कृषि के निर्देशन में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कृषि विभाग की टीम एडीए राम सिंह बागरी के नेतृत्व में जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में संचालित बलराम कुशवाहा के कुशवाहा बीज भण्डार पहुचे। जांच के दौरान कुशवाहा बीज भण्डार बिना अनुज्ञप्ति के संचालित होता मिला।
लिहाजा मौके पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सहायक संचालक राम सिंह बागरी द्वारा दुकान को सील कर दिया गया और संबंधित दुकान के ऊपर आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए मझगवां विकासखण्ड के निरीक्षक को निर्देश प्रदान किए हैं।
इसके बाद उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप के निर्देशन में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संभवत: दुकानदार के खिलाफ अवैध बीज व कीटनाशक भण्डार के संबंध में एफआईआर भी कराई जा सकती है।
जिले के बिरसिंहपुर स्थित बलराम कुशवाहा द्वारा अपने कुशवाहा बीज भण्डार की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) रिन्यू नहीं कराने की सजा मिली है। लिहाजा विभाग द्वारा कुशवाहा बीज भण्डार के यहां छापा मारा गया।
बिरसिंहपुर स्थित कुशवाहा बीज भण्डार में लम्बे समय से अवैध बीज भण्डारण व कीटनाशक रखने की शिकायत जिला कलेक्टर के पास की गई थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उपसचंालक कृषि मनोज कश्यप को जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को विभाग द्वारा बीज विके्रता के प्रतिष्ठाना कुशवाहा बीज भण्डार के यहां छापा मार कार्रवाई की गई।