सतना, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं पीड़िता का पिता ही है। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
मां की गैर-मौजूदगी में पिता ने नाबालिग बेटी का बालात्कार कर दिया। इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।
दरअसल, मूक बधिर 13 वर्षीय पीड़िता नाबालिग लड़की अपने पिता व दो भाई व बहन के साथ रामनगर में रहती है। पिता रामनगर में ही रहकर मजदूरी करता था। उसकी मां सूरत में रहकर मजदूरी कर रही थी। मंगलवार को पीड़ित नाबालिग की मां सूरत से लौटी, तो उसे इस बात की जानकारी लगी।
बुधवार को मां ने रामनगर थाने पहुंचकर पति के खिलाफ दुष्कर्म करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। रामनगर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पिता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सूरत में रहकर मजदूरी करने वाली मां लौट कर घल पहुंची। कुछ न बोल पाने वाली पीड़ित बेटी ने मां को इशारों में पिता की हैवानियत के बारे में बताया। यह सुन महिला बे-सुध हो गई, लेकिन फिर खुद को संभाला। उसने हिम्मत दिखाते हुए रामनगर थाना पहुंचकर पति के खिलाफ बेटी के साथ बालात्कार की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
टीकाराम कुर्मी, थाना प्रभारी रामनगर ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धारा 64 व 65 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।