सिंगरौली नईदुनिया प्रतिनिधि।
एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली मुकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में एक जन-जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी, सतीश झा, सब. इंजीनियर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अरविन्द सावले, अमलोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर, अमलोरी के प्राचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं, सीआईएसएफ, अमलोरी के जवान तथा आस-पास के दुकानदार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुकेश श्रीवास्तव ने एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की थैली, पानी की बोतल इत्यादि का पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र व हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित दुकानदारों से प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल करने की बात कही और 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अमलोरी सतीश झा ने पूर्व में एकल उपयोग मे आने वाली प्लास्टिक की रोकथाम तथा परिसर व आस पास की स्वच्छता के लिए अमलोरी क्षेत्र द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी परियोजना इस दिशा में योजनबद्घ तरीके से व पूरी प्रतिबद्घता के साथ कार्य करती रहेगी । कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबन्धक खनन हिमांशु वाधवानी ने किया तथा नोडल अधिकारी, पर्यावरण हिमांशु दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
बुजुर्गों को रेल किराए की छूट तत्काल बहाल की जाए : अजय सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि केंद्र की सरकार समझती है देश के बुजुर्ग उसके लिए बोझ हैं। नीतियों के कारण इस देश के बुजुर्ग दोहरी मार झेल रहे हैं। बढ़ती उम्र के पडाव में सरकार अब इन्हें रूपये से भी मोहताज कर रही है।
अजय सिंह ने कहा कि रेल किराए में वृद्घजनों को दी जा रही छूट कोरोना काल में बंद कर दी गई। उन्हें आशा थी कि यह छूट अब फिर से शुरू की जायेगी। लेकिन रेल मंत्री के छूट न देने के ऐलान से तमाम वृद्घजनों की आशाओं पर पानी फिर गया। रेल मंत्री का कहना है कि छूट से सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। वे सीनियर सिटीजन्स को रेल किराए में छूट दिए जाने के पीछे छिपी भावनाओं को समझने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं को पचास प्रतिशत और पुरुषों को चालीस प्रतिशत छूट रेल किराए में दी जाती थी जो पिछले मार्च, 2020 से बंद है।