फोटो 7 मौके पर खड़े वाहन।
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे पटरियों के दोहरीकरण का काम कर रही इरकान कंपनी के दफ्तर में रविवार की दोपहर में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। वहीं सीबीआई के अधिकारियों ने कई सेंपल भी जब्त किए है। जानकारी के अनुसार दोहरीकरण का कार्य कर रही इरकान कंपनी में कुछ दिन पहले भी गड़डबड़ी की शिकायते मिली थी। इसके एवज में आज दोपहर सरई में कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की गई है। खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है। सरई रेलवे स्टेशन पर कंपनी के द्वारा पटरियों पर घटिया किस्म का ब्लास्ट डालने के मामले की मद्देनजर रखते हुए सीबीआई ने आज स्टेशन से दो सौ मीटर दूर स्थित इरकान कंपनी पर छापामारी की है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी कटनी-सिंगरौली रेलवे लाइन एकल व दोहरीकरण पटरियों पर ब्लास्ट डालने की ठेका लिया था। पटरियों के बीच घटिया किस्म का ब्लास्ट डालवने की शिकायत लंबी समय से सीबीआई को मिल रही थी। मामले को देखते हुए बीते दिनों से लगातार सरई सेक्शन में पटरियों के बीच कंपनी के द्वारा डाले जा रहें समाग्री की जांच कर रही थी। सरई रेलवे स्टेशन पर इरकान कंपनी के द्वारा ढ़ेर किए गए सामाग्रियों की जांच एवं मापन किया गया था। उन सब सामग्रियों की सेंपल भी जांच के लिए रखा गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने आज शाम छह बजे से सात बजे तक ललई केसर संचालक सदन जायसवाल के गृह सरई में भी संचालक से बातचीत की जिसमें उनकी की पोल खुलने का संभवना है। सीबीआई टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। कार्रवाई के दौरान पांच सीबीआई टीमों के समेत रेलवे अधिकारियों के साथ ठेकेदार की कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
इनका कहना है
अभी कार्रवाई चल रही है। इस मामले में कार्रवाई पूरी होने के बाद ही भोपाल और जबलपुर के अधिकारी विस्तृत जानकरी सोमवार को देंगे॥
नरेश बघेल, सीबीआई टीम के सदस्य
.........................
राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा का समापन
फोटो 1
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
राष्ट्र की विशालतम परियोजना एनटीपीसी विंध्याचल के सीएसआर द्वारा आयोजित व जिला बैडमिंटन संघ सिंगरौली, मध्यप्रदेश बैडमिंटन संघ के मार्गदर्शन में 55वीं जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन वीवा एवं विंध्या क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण प्रदेश से एकल, डबल्स व मिक्स डबल्स की प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभागिता 462 रही। प्रतियोगिता में बैडमिंटन संघ के 30 पदाधिकारी सम्मलित हुए। 26 अगस्त से प्रारंभ इस प्रतियोगिता का फाइनल समापन समारोह 31 अगस्त को वीवा क्लब में आयोजित किया गया।
----------
सेवानिवृत्त हुए विंध्याचल के 5 कर्मचारी
फोटो 3 कार्यक्रम में मौजूद लोग।
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
विंध्याचल परियोजना में आज अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात 5 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए । सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सुमन चक्रवर्ती, अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन राजभाषा व नैगम सम्प्रेषण, सुरेश डोंगरवार, कनिष्ठ अभियंता अच्युतानंद द्विवेदी, कनिष्ठ अधिकारी जीरामनी बागे, कनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं । एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के सम्मान में परियोजना के मैत्री सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।
.........................
एनसीएल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 16 अगस्त से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह रविवार को खड़िया स्थित डीएवी स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समारोह में एनसीएल के अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक पी के सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 4 बजे से खड़िया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से हुई। मुख्य व विशिष्ट अतिथि स्वच्छता रैली में शामिल होकर खड़िया डीएवी स्कूल प्रांगण तक पहुचेंगे। कार्यक्रम में एनसीएल परिक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिए। मुख्य विशिष्ट अतिथि कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया गया। साथ ही इस अवसर पर एनसीएल कर्मी व स्कूली बधो स्वच्छता शपथ लिए। 16-31अगस्त तक चले स्वच्छता पखवाड़े में सभी कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में व्यापक स्तर पर आवासीय, कार्य क्षेत्रों व आसपास के गांव में स्वच्छता कार्य किए गए।
.........................
अंतर विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता की बैठक संपन्न
फोटो 4 - कार्यक्रम के दौरान उपस्थ्ति लोग।
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली के सभागार में शनिवार को सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में कलेक्टर की अध्यक्षता में अंतर विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंतर विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सचिव सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ विजयानंद जायसवाल ने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 15 अक्टूबर संभावित तिथि के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने व उसके नियमावली का वचन किया। प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। ----------------
लायंस क्लब ने मनाया चार्टर नाइट समारोह
फोटो 5 समारोह में उपस्थित लोग।
सिंगरौली। लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा होटल सत्या इंटरनेशनल में चार्टर नाइट एवं 18वां समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ. क्षितिज शर्मा, शपथ अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायंस वीरेंद्र गोयल, चार्टर सम्मान व दीक्षा अधिकारी उपमंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन चैतन्य पांड्या रहें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर आमंत्रित अतिथियों को मंचासीन कर सरस्वती स्कूल की छात्रा वेदिका मिश्रा, नेहा त्रिपाठी व कृष्णा ताम्रकार द्वारा ईश वंदना व सुसज्जिात क्लासिकल नृत्य के साथ की गई। कार्यक्रम में नए सत्र के अध्यक्ष लायन डॉ.डी.के.मिश्रा को मंडलाध्यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा लायन पिन लगाकर अध्यक्ष पद की ताजपोशी के साथ शपथ ग्रहण कराई गई।
.........................
ट्री गार्ड चुराने वाले दो आरोतिप
फोटो 6- पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
सिंगरौली। नईदुनिया प्रतिनिधि
थाना विंध्यनगर क्षेत्रांतर्गत पौधों को जीवन देने वाले ट्री गार्ड की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं। यह मामला विंध्यनगर थाने के अंतर्गत नवजीवन बिहार का है। फरियादी शशिधर गर्ग निवासी थाने आकर सूचना दी कि वार्ड से समिति नवजीवन रहवासी कल्याण समिति द्वारा मस्जिद के सामने रोड के बीचों-बीच पौधारोपण कर ट्रीगार्ड लगाई गई है। जिससे अज्ञात चोरों द्वारा चुराया गया है। आरोपित सूरज उर्फ छोटेलाल विश्वकर्मा व सुशील उर्फ पिंटू बंसल दोनों ग्रीनहाट कॉलोनी के निवासी हैं। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 40 ट्रीगार्ड बरामद किया गया।