Satna News: ट्रेन के ड्राइवर काे हुआ आभास, सतर्कता से दुर्घटना टली
Satna News : बांग्लादेशी और रोहिंग्या को रेलवे ट्रैक के बगल से हटाने के लिए कोई कारगर कदम उठाती नहीं दिख रही रेलवे।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sat, 24 Jun 2023 12:04:15 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Jun 2023 12:45:58 PM (IST)
Satna News : सतना, नई दुनिया प्रतिनिधि। उंचेहरा रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग गलत मंशा से रेलवे की पटरियों के लाक खोलकर ले गए। कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रही एक ट्रेन के चालक को कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ। सबसे पहले ट्रेन के चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को तत्काल रोक दिया। मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बचा गया। इसका वीडियो आया है। घटना 20 जून की रात्रि का है। अपनी रफ्तार से चल रही महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर को सतना ऊंचेहरा सेक्शन में ऐसा आभास हुआ था कि इन्जन से कोई चीज टकराई है उसने तुरन्त इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी।
ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता आई काम
जब जांच की गई तो देखा कि रेल पटरी को स्लीपर से जोड़ने वाली चाभी 100 फिट कि दूरी तक निकाल दी गई हैं। वहां से कुछ औजार भी बरामद हुए और एक टूटी साइकिल जिसे ट्रैक पर रखा गया था। रेलवे ट्रैक के बगल में बसे हुए बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी तैयार हैं, लेकिन रेलवे इन घुसपैठियों को रेलवे ट्रैक के बगल से हटाने के लिए कोई कारगर कदम उठाती नहीं दिख रही है।