मझगवां(सतना)। नईदुनिया न्यूज
ग्राम पंचायत मझगवां के पंचायत प्रांगण में सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गौतम ने किया। इस दौरान मंचासीन मुख्य अतिथि जनपद के सीईओ शुलाभ सिंह पुशाम, नव निर्वाचित सरपंच सम्पतिया-राम औतार (दद्दा) उप सरपंच सफीक सौदागर, जिला पंचायत सदश्य लक्ष्मी मवासी, पूर्व जिला पंचायत सदश्य संजय आरख, पूर्व सरपंच मझगवां बिजय सिंह व समाज सेवी निरंजन जैसवाल के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की।
अतिथियों का स्वागत सहायक सचिव योगेश गर्ग व सेवानिवृत्त शिक्षक शिव नारायण त्रिपाठी द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। पूर्व सरपंच मझगवां विजय सिंह का भी सम्मान किया गया। शपथ समारोह में पधारे पूर्व सरपंच मझगवां का सम्मान उप सरपंच सफीक सौदागर द्वारा समाज सेवी पप्पू पाण्डेय व पत्रकार अवधनरेश शर्मा, पंचायत के पंचों द्वारा शाल श्रीफल भेंट किया गया। शपथ समारोह मे सर्व प्रथम नवनिर्वाचित सरपंच मझगवां सम्पतिया राम औतार (दद्दा) व उप सरपंच सफीक सौदागर सहित सभी नव निर्वाचित बीस पंचो में से उन्नाीस ने पद की शपथ ली। वार्ड क्रमांक 12 से चुने पंच राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे शामिल नहीं हो सके जो चर्चा का विषय रहा।
उन्नाीस पंचो में क्रम सह लाल बहादुर गर्ग, अरुणा देबी, लक्ष्मी बाई प्रजापति, अंजू साहू, गीता देबी, श्याम सुन्दर, पैशुमा बर्मा, लल्लू चमार, सीमा सिंह, पूजा सिंह, किरण जैसवाल, शुभम् गौतम, सबिता देबी, लवकुश प्रसाद पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, शिव कैलाश मवाशी, बैसखिया, ललिता सिंह शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से जनपद सीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा की मझगवां पंचायत जनपद मुख्यालय की पंचायत है। इसलिए आशा है की नव निर्वाचित सभी प्रतिनिधि विकास और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का ऐसा क्रियान्वयन करें जिस से प्रदेश भर में मझगवां उत्कृष्ट बने।
नवनिर्वाचित जिपं सदस्य राजेश ने निकाला विजय जुलूस
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 09 से नवनिर्वाचित सदस्य राजेश परोहा का विजय जुलूस झुकेही हनुमान मंदिर से निकाला गया। यह जुलूस हनुमान मंदिर झुकेही से प्रारंभ होकर पलोहा, सभागंज, पकरिया, पाला, अमदरा, खेरवासानी होते हुए घुनवारा में समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में युवाओं बुजर्गों ने विजय जुलूस में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आशुतोष गौतम, सुधीर दुबे, व्यंकट पांडे, कुलदीप, लाल मोहम्मद, इंद्र कुमार त्रिपाठी, बंटी सिंह, रोहित तिवारी ने निर्वाचित सदस्य राजेश परोहा का चुनरी श्रीफल से सम्मान किया और खुशी व्यक्त की।