सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ सुबह ब्रम्हमुहूर्त से उमड़ पड़ी। जिले के सभी शिवालय हर हर शंभू के जयकारों से गूंज उठे। भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का जल व दूध से अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया। जिले में सर्वाधिक श्रद्धालु बिरसिंहपुर स्थित गैवीनाथ धाम और चित्रकूट में उमड़े। चित्रकूट में जहां 80 हजार तो गैवीनाथ में भी लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर शाम तक भगवान शिव के दर्शन किए। चित्रकूट में मंदाकिनी स्नान कर भक्तों ने जहां मत्यगजेंद्रनाथ को जलाभिषेक किया। तो गैवीनाथ में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देश में प्रशिद्ध त्रेताकालीन शिवलिंग गैवीनाथ को जलाभिषेक कर पूजन किया।
इन मंदिरों में देखा गया आस्था का जन सैलाब : शहर के प्राचीनतम शिव मंदिर जगतदेव तालाब, पशुपति नाथ, राजेंद्र नगर, धवारी, पुराना पावर हाउस के पास, सहित बीरसिंगपुर गैवीनाथ, व चित्रकूट के मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ा। जहां लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। वहीं चित्रकूट में भक्तो ने मंदाकिनी में डुबकी लगा भगवान कामतानाथ स्वामी के भी दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा भी लगाई। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता की पूर्ण व्यवस्था देखने को मिली।
सड़क हादसे में युवक की मौत
जिले में सड़क हादसों में लोगों की जान जाने के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर एक युवक सड़क हादसे में काल के मुह में समा गया है। दरअसल जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बेला महाराजा स्कूल के पास सोमवार सुबह 4 बजे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की चोरहटा निवासी विनय शुक्ला के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव स्वजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।