सीधी नईदुनिया प्रतिनिधि।
समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले में शैक्षणिक में प्रवेश के समय कक्षा 9वीं के छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आंकलन ब्रिज कोर्स माड्यूल के आधार पर किया जा रहा है। इस संबंध में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स के संचालन हेतु जिले के समस्त शिक्षकों को एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण दिया गया है। इस वर्ष अंग्रेजी, गणित एवं हिन्दी विषय के माड्यूल के प्रभावी उपयोग हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षित जिले के मुख्य स्त्रोत विशेषज्ञों के द्वारा शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले संबंधित शिक्षकों को विषयवार 24 जुलाई को एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में प्रदान किया गया।
जिले में ब्रिजकोर्स का संचालन हेतु निर्देश : ब्रिजकोर्स प्रशिक्षण में सभी विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट लेकर उसकी वास्तविक जानकारी विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 31 अगस्त तक कक्षा 9वीं के लिए ब्रिज कोर्स से संबंधित विषयों के दो-दो पीरियड लेने हेतु निर्देशित किया। बेसलाइन टेस्ट के आंकलन कर छात्रों को दो ग्रुप 3 से 5 एवं 6 से 8 में पृथक कर उनकी दक्षता का आंकलन कर उन्हें कक्षा 9वीं के अनुरूप अध्यापन कराकर दक्ष किया जायेगा। इसके पश्चात उन विद्यार्थियों का मिडलाईन टेस्ट लिया जाकर प्राचार्य विषयवार समीक्षा करेंगें।
होगा एंडलाइन टेस्ट : त्रैमासिक परीक्षा के आधार पर इन बधाों का एंडलाइन टेस्ट होगा। जिसका परीक्षा परिणाम 15 सितंबर तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जायेगा। विद्यार्थियों के लिए अभ्यास एवं शिक्षकों का दायित्व ब्रिजकोर्स के दौरान नियमित अभ्यास की आवश्यकता होगी। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी की वर्कबुक दी गई है। शिक्षकों का दायित्व होगा कि छात्रों का अधिक से अधिक अभ्यास करायें व प्रतिदिन संचालित ब्रिजकोर्स का अवलोकन कर वर्कबुक पर किये गये कार्य का सत्यापन करेंगे।
प्राचार्यों का दायित्व : बेसलाइन टेस्ट की आवश्यक संख्या में फोटोकॉपी करवाकर विद्यार्थियों का टेस्ट करवाना। विद्यार्थियों के स्तर की प्रविष्टि विमर्श पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में प्रविष्ट करें, नामांकन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज न करें। जिले से प्राप्त निर्देशानुसार वर्कबुक एवं मॉड्यूल की उपलब्धता एवं शिक्षकों द्वारा उपयोग सुनिश्चिवत करें। हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी के विषय शिक्षक उपलब्धन होने की दशा में संस्था में पदस्थ व्याख्याता व उमाशि से ब्रिज कोर्स का अध्यापन करायें एवं अतिथि शिक्षक की नियुक्ति उपरांत जिले से प्रशिक्षण प्राप्त कर ही ब्रिज कोर्स का अध्यापन कराया जाये। समय-सारणी में ब्रिजकोर्स के लिये समय आवंटित कर पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को कक्षा 9वीं में अध्यापन हेतु कालखंड आवंटित करें। कम से कम 10 विद्यार्थियों की वर्कबुक की क्रॉस चेकिंग कर उन पर प्रतिहस्ताक्षर करना।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 165 हिन्दी, 145 अंग्रेजी एवं 158 गणित के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। गणित विषय में विष्णु कुमार पांडे, अमित मिश्रा एवं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अंग्रेजी विषय में डा. लक्ष्मी सितानी, अनिल कुमार मिश्रा, नेहा सिंह, शंकर सिंह केरमा, माडल स्कूल करकेली, हिन्दी विषय का प्रशिक्षण डा. मनीषा शुक्ला, डा. विनोद सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।