Youtuber लीला साहू की मेहनत रंग लाई, गांव में सड़क बनना शुरू… अपनी जेब से पैसा लगा रहे Churhat MLA अजय सिंह राहुल
Madhya Pradesh News: खबर मध्य प्रदेश के सीधी से है। यहां की यूट्यूबर लीला साहू ने बीते दिनों खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक की सड़क की बदहाल के कारण गर्भवति महिलाओं को होने वाली परेशानी पर वीडियो बनाया था। इस वीडियो पर क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया की दी थी और कहा था कि डिलीवरी की डेट से पहले महिला को उठा लेंगे।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 10:21:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 10:34:40 AM (IST)
सड़क में मुरमीकरण का कार्य शुरू और सामने खड़ी लीला। l वीडियो ग्रैबHighLights
- करीब 10 किमी लंबी है खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक की सड़क
- करीब दस लाख रुपये की लागत से की जा रहा मुरमीकरण
- चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल अपने खर्च से करा रहे काम
नईदुनिया प्रतिनिधि, सीधी, Madhya Pradesh News: यूट्यूबर लीला साहू की मेहनत रंग लाई है। गांव की सड़क में मुरमीकरण का काम शुरू हो गया है जिससे गांव के लोगों को आंशिक राहत मिली है। यह कार्य चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल खुद के खर्च से करवा रहे हैं।
लीला साहू का कहना है कि हमें सड़क से मतलब है। गांव में सड़क बनने से बीमार व्यक्ति समय से अस्पताल पहुंच सकेगा और बच्चे हर रोज स्कूल जाएंगे। बता दें कि यूट्यूबर लीला साहू पिछले एक साल से खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक (करीब 10 किमी) की सड़क निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री, परिवहन मंत्री समेत स्थानीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से मांग कर रही हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में सांसद ने कहा था कि वे प्रसव की डेट बता दें, हम उसके पहले ही उठवा लेंगे।