होमलोन की सब्सिडी दिलाने के नाम पर 18 लाख ठगने वाला अफजल गाजियाबाद से गिरफ्तार
टीम ने आरोपित अफजल पिता (32) निवासी यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली को पकड़ा। उसके पास से नौ मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड व एक लैपटाप मिला। उक्त आरोपित से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया है।
Publish Date: Wed, 16 Jul 2025 09:58:16 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Jul 2025 10:04:09 PM (IST)
होम लोन के नाम पर ठगने वाले को पकड़ा।HighLights
- 18 लाख की साइबर धोखाधड़ी वाला गाजियाबाद से धराया।
- होमलोन की सब्सिडी दिलाने के नाम पर की थी यह ठगी।
- 17.90 लाख नगद समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। होम लोन की सब्सिडी दिलाने के नाम पर बिलकिसगंज से करीब 18 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित अफजल को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की शिकायत एक जून को हुई थी। इसके बाद बिलकिसगंज थाने में एफआईआर हुई।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से घटना को अंजाम दिया है। जिस पर उप निरीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम को दिल्ली और गाजियाबाद भेजा गया।
इस टीम ने आरोपित अफजल पिता (32) निवासी यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली को पकड़ा। उसके पास से नौ मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड व एक लैपटाॅप मिला।
उक्त आरोपित से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया है।
![naidunia_image]()
- बिलकिसगंज निवासी ओमप्रकाश ने इस मामले की शिकायत में बताया था कि मेरे पास फरवरी में एक व्यक्ति का फोन आया। उसने मुझे बताया कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं।
- आपकी होम लोन की दो लाख 67 हजार 119 रुपए की सब्सिडी आनी है, जिसके लिए आपको पहले एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा, जिसमें आपकी सब्सिडी के पैसे आएंगे।
- अपने सभी दस्तावेज मेरे पास वाट्सएप नंबर पर भेज दो। फिर मैंने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई बैंक की पासबुक की फोटो उसके वाट्सएप पर भेज दिए।
- फिर मैंने एचडीएफसी बैंक शाखा सीहोर से लगभग 18 लाख रुपये का लोन 31 मार्च को लिया था जो मेरे एसबीआइ बैंक खाते में क्रेडिट हुआ था।
- कॉलर के कहने पर लोन ली गई रकम दो अप्रैल को एक्सिस बैंक के खाते में आरटीजीएस के जरिए भेज दिए। 24 अप्रैल को और रुपये इसी तरह ट्रांसफर किए।
- दो मई को एक और ट्रांजेक्शन किया। इसी तरह कुल 17 लाख 97 हजार 449.55 रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर हो गए।