
सीहोर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कुबेरेश्वर धाम में आज से शुरू होने जा रहे रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं ने वैसे तो मंगलवार से ही आना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर भी बीते सालों की तुलना में भीड़ कम है। बीते साल आयोजन के एक दिन पहले कथा पंडाल और कुबेरेश्वर धाम भर चुका था और श्रद्धालु शहर में रात बिताने के लिए जगह ढूंढ रहे थे। उन्हें कहीं भी किसी होटल में जगह नहीं मिल रही थी, लेकिन इस बार हालात सामान्य हैं। जिसका मुख्य कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कभी और व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जाना है। वहीं इस बार पुलिस-प्रशासन भी पहले से मुस्तैद है। कई जिलों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सेवाएं आयोजन को सफल और श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने में ली जा रही हैं। इस बार करीब पांच लाख श्रद्धालुओं की क्षमता को ध्यान में रखते चार लाख वर्गफीट से बड़ा पंडाल तैयार कियाी। वहीं 600 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था किए जाने का दावा भी आयोजन समिति कर रही है। वहीं इस बार समिति ने भोजन तैयार करने के लिए एक मशीन लगाई है। जो आधे घंटे में एक लाख लोगों का खाना बनाने की क्षमता रखती है।
चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर व कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन हर साल की तरह इस साल पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में किया जा रहा है। विठ्ठलेश सेवा समिति, जिला प्रशासन, ग्रामीण और शहरी समाजसेवियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है।
जिला प्रशासन के द्वारा 12 सौ से अधिक पुलिस जवानों के अलावा एक दर्जन से अधिक विभागों के आला अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की गई है। वहीं समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने सहित अन्य की व्यवस्था की गई है।
रुद्राक्ष महोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह शिवलिंग का अभिषेक, दोपहर में कथा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन गायक किशन भगत, कृष्ण चतुर्वेदी, नतिन बागवान, संजो बघेल, भगवान श्रीराम जन्म भूमि के संबंध में शुरू से अब तक का इतिहास बताने वाली टीम, मिहर जोशी, विवेक शर्मा सहित अन्य भजन गायक और कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुति प्रदान करेंगे। वहीं इस बार आयोजन स्थल पर बीते साल की तुलना में भीड़ कम है।
कुबेरेश्वर धाम पर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन भी सजग है। करीब 15 से विभागों के 150 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेगें। वहीं शिक्षा विभाग के अपने शिक्षकों की ड्यूटी मंडी पुलिस के सहायता केंद्र पर लगाई है। जिसका विरोध शिक्षक कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि हमारे यहां परीक्षाएं चल रही हैं ऐसे में हम वहां सेवाएं कैसे देंगे। शिक्षकों ने डीईओ को इसके विरोध में ज्ञापन भी सौंपा है। और ड्यूटी लगाए जाने वाले संबंधी आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा आयोजन किया जाएगा। आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह व एसपी मयंक अवस्थी ने माक ड्रिल किया। कलेक्टर सिंह व एसपी अवस्थी ने माक ड्रिल के दौरान बनाए गए सभी पुलिस चेकपाइंट तथा निर्धारित स्थानों पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने क्रिसेंट चौराहे पर बनाए गए चेक पाइंट का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जिन वाहनों पर रोक लगाई गई है वे अंदर न जाने पाए। उन्होंने आटो स्टेंड और वाहन पार्किंग का भी निरीक्षण किया। तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आटो स्टेंड पर आने वाले आटो अन्य वाहनों की व्यवस्थित तरीके से पार्किंग करवाई जाए जिससे की जाम की स्थिति न बने।
कलेक्टर सिंह ने जगह-जगह पेयजल के लिए बनाए गए प्याऊ देखे और निर्देश दिए कि कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की कमी न आए तथा पानी व्यर्थ न हो। उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था के लिए तैनात कर्मचारी ड्यूटी पर पूरे समय उपस्थित रहे। इसी तरह उन्होंने शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी देखा और निर्देश दिए कि कथा स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिस वेंडर को काम दिया गया है, उनसे सतत संपर्क करके सफाई का कार्य निरन्तर कराया जाए।
कलेक्टर सिंह ने श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया और फूड इंस्पेक्टर को प्रतिदिन भोजन की जांच के निर्देश दिए। सिंह ने अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात डाक्टर तथा दवाओं की पूरे समय उपलब्धता बनी रहे। अस्थाई अस्पताल में आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतर उपचार किया जाए। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पर चिन्हित किए गए। स्थानों पर अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे। एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे उपस्थित रहे। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई करें। इसी प्रकार यातायात की व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को पूरे समय यातायात सुगम बनाए रखने के निर्देश दिए।
कुबेरेश्वर धाम में 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आटो के लिए कुबेरेश्वर धाम से बस स्टेंड के लिए तथा रेल्वे स्टेशन तक के लिए किराया निर्धारित किया गया था। जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि पूर्व में निर्धारित किराए में संशोधन करते हुए अब कुबरेश्वर धाम से बस स्टैंड का 25 रुपये तथा स्टेशन का 30 रुपये निर्धारित किया गया है। पहले यह 20 रुपये तथा 25 रुपये निर्धारित किया गया था। जिसमें संशोधन किया गया है।