नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। जिले में वर्षा के साथ पानी में डूबने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। रविवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में पांच लोग डूब गए थे। इनमें से चार के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
पहली घटना रेहटी थाना क्षेत्र के सोलवी नदी की है, जहां ग्राम मालीवायां निवासी अताउर्रहमान (40), उनकी पत्नी रफत (35) और ढाई साल का बेटा ओरम पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूब गए। परिवार के बड़े बेटे रिवजर (10) की जान बाल-बाल बच गई।
रविवार को देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह रेस्क्यू आपरेशन फिर शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में ओरम और उसकी मां रफत के शव बरामद कर लिए गए। हालांकि तेज बारिश के चलते अताउर्रहमान की तलाश स्थगित करनी पड़ी।
अब मंगलवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा। मृतक छात्र बिहार व छतरपुर के निवासीदूसरी घटना कोलार डैम की है, जहां भोपाल में बीफार्मा के चार छात्र पिकनिक मनाने गए थे। इनमें बिहार के प्रिंस राजपूत (20) और छतरपुर के उज्जवल त्रिपाठी गहरे पानी में डूब गए।
18 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह दोनों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए। दोनों छात्र अपने दोस्तों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ डैम घूमने आए थे।
इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक मस्ती करते-करते अचानक गहरे पानी में डूबते दिखाई दे रहे हैं। इन घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वर्षा ऋतु में डैम, नदी, तालाब और अन्य जल स्रोतों से दूर रहें। विशेषकर सुनसान या अनजान स्थानों पर स्नान और पिकनिक के लिए न जाएं।