नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर: दोराहा क्षेत्र के सिकंदरगंज निवासी मूवीन अली पिता इसाक अली द्वारा गोवंश की अवैध कटाई और सप्लाई करने का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। आरोपित को भोपाल की परवलिया थाना पुलिस ने 6 अक्टूबर की सुबह लाल रंग की कार से गोवंश मांस सहित पकड़ा था। पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष, कार और अन्य साक्ष्य जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मूवीन अली पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है।
आरोपित की गिरफ्तारी के बाद सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में बुधवार को दोराहा में व्यापक आंदोलन हुआ। सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहे और आक्रोशित नागरिकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
दोपहर करीब 12 बजे बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में लोग, व्यापारी, युवा और महिला संगठन एकत्र हुए। यहां से सभी रैली के रूप में तहसील कार्यालय की ओर रवाना हुए। रैली के दौरान “गोमाता की रक्षा करो”, “गोवंश वध के दोषियों को सजा दो”, “धर्म का अपमान नहीं सहेंगे” जैसे नारे गूंजते रहे। रैली के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यवस्था कड़ी रखी गई।
तहसील परिसर पहुंचकर समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं कि आरोपित मूवीन अली के खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आरोपित पर (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की कार्रवाई की जाए। दोराहा क्षेत्र में अवैध मांस व्यापार और गोवंश तस्करी पर स्थायी रोक लगाई जाए। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ाई जाए।
प्रशासन ने समाजजनों को न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रैली के शांतिपूर्ण समापन के बाद बाजार दोबारा खोल दिए गए, लेकिन क्षेत्र में अब भी जनाक्रोश बना हुआ है।