नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। सीहोर जिले के वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र रविवार को इछावर थाना क्षेत्र के खिवनी अभयारण्य के भेरुखो झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान दो छात्र के पैर फिसलने से गहरे जलस्रोत में डूब गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही इछावर पुलिस मौके पर पहुंची थी। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के अनुसार अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका था।
सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद भैरूखो में रेस्क्यू के 16 घंटे बाद सिन्मुक और हेमंत के शव मिले, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए इछावर लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ वीआईटी (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कोठरी थाना आष्टा के 5 दोस्त रविवार शाम के लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो वाटरफाल देखने व नहाने गए थे। इसमें से 2 बच्चे वाटरफाल में बहने से डूब गए थे।
इन पांच छात्रों में नरेंद्र पिता चंद्र शेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात, वामासी पिता कोठी उम्र 20 निवासी एल बी नगर हैदराबाद, ललित पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद, सिन्मुक पिता उम्र 20 निवासी हैदराबाद ओर हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद शामिल थे। इनमें से सिन्मुक और हेमंत सेल्फी लेते समय पानी में डूब गए थे। दोनों के शवों को एसडीआईआरएफ की टीम ने तलाश लिया है।
दो महीने में अब तक नौ लोगों की डूबने से मौत
केस - 1 : 45 घंटे बाद मिला शव
कहते हैं कि मौत कब कहां और कैसे आ जाए इसका किसी को नहीं मालूम। ऐसा ही कुछ सेमरी निवासी अता उर्र रहमान (40) के साथ हुआ। 13 जुलाई को वह हंसी-खुशी से पत्नी रफत (35), बेटे खिजर (10) व ओमान (2.5) के साथ पिकनिक मनाने गए थे।
सुरई के पास झेलियापुरा में स्थित सोलवी नदी का जलस्तर बढऩे से चारों डूब गए। खिजर को लोगों ने बचा लिया, लेकिन तीनों बह गए थे।सर्चिंग में 14 जुलाई को रफत, ओमान का शव मिला पर उता उर्र रहमान लापता थे। करीब 45 घंटे बाद सर्चिंग में मंगलवार सुबह 8.30 बजे घटना स्थल से तीन किमी दूर ढाबा गांव के पास शव मिला।
वीरपुर स्थित कोलार डैम पर 13 जुलाई को चार दोस्त घूमने, फिरने आए थे, उसी दौरान डैम में चारों नहाने लग गए। नहाने का दृश्य शूट करने के लिए बकायदा डैम की पाल पर मोबाइल को रखा, फिर अंदर उतर गए। नहाने के दौरान चार में से दो अचानक डूब गए।
इसकी सूचना मिलने पर बिलकिसगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों से सर्चिंग शुरू कराई। दूसरे दिन छतरपुर निवासी उज्जवल (20) पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी, बिहार के बांका जिला के जगतपुर निवासी प्रिंस राज (20) पिता सुजय कुमारसिंह के शव मिले थे। मृतक भोपाल में रहकर पढ़ाई करते थे।
दो जून को इछावर से एक परिवार के लोग अस्थि विसर्जन करने भैरुंदा के नीलकंठ घाट गए थे। उनमें से दो युवक नर्मदा नदी में गहरे पानी में जाने से डूब गए थे। नीलकंठ गांव की नेहा उर्फ पायल केवट ने तत्परता दिखाते हुए नाव से डूबने वाले एक युवक धर्म सिंह को बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक सोभाल धनगर का पता नहीं चला था।
स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला तो गोताखोरों को बुलाया गया। नदी में पानी अधिक होने से कई दिक्कत आ रही थी।दो घंटे तक चली मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से सोभाल का शव मिला।जिसे बाहर निकाल पीएम के लिए भेजा था।