सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसपीएस सलूजा ने सीहोर, इछावर तथा आष्टा के रिटर्निंग कार्यालय का अवलोकन किया तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई देखी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में चल रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकायों के चुनाव की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रेक्षक सलूजा ने सभी रिटर्निंग आफिसर से नगरीय निकाय चुनाव के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा प्रतीक चिन्ह आबंटन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों तथा शासकीय सेवकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। प्रेक्षक सलूजा ने मतदान के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक सलूजा ने नगरीय निकायों तथा पंचायतों के चुनावों में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान लोगों को मतदान का महत्व बताए तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रेक्षक सलूजा ने सीहोर में चुनाव के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे स्टाफ से चुनाव संबंधी सूचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कन्ट्रोल रूम के भ्रमण के दौरान संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना भी उपस्थित थे।