Kubereshwar Dham: रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़, वेटिंग लिस्ट 100 के पार
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव (Rudrakash Mahotsav) में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। देशभर से हजारों श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे और टैक्सी सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
Publish Date: Wed, 26 Feb 2025 11:28:46 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Feb 2025 02:54:18 PM (IST)
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष से बने शिवलिंग का पूजन करते हुए श्रद्धालु। दूसरी ट्रेन की फाइल फोटो।HighLights
- यात्रियों की भारी भीड़, वेटिंग लिस्ट में भी इजाफा।
- रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया।
- महोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालु आ रहे।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे और टैक्सी सेवाओं पर अत्यधिक दबाव देखा जा रहा है।
भोपाल आने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है। 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 50 से 100 के पार पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों में तो यह आंकड़ा 100 से भी अधिक हो गया है, जिससे यात्रियों को आरक्षित सीटें नहीं मिल पा रही हैं।
![naidunia_image]()
सबसे अधिक भीड़ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। पिछले वर्ष भी रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया था।
प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का हाल (3 मार्च तक)
![naidunia_image]()
- 12156 भोपाल एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 30 वेटिंग, स्लीपर में 74 वेटिंग।
- 12626 केरल एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 44 वेटिंग, स्लीपर में 48 वेटिंग।
- 11071 कामायनी एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 29 वेटिंग, स्लीपर में 82 वेटिंग।
- 20103 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 45 वेटिंग, स्लीपर में 85 वेटिंग।
- 12137 पंजाब मेल : थर्ड एसी में 81 वेटिंग, स्लीपर में 112 वेटिंग।
- 12617 मंगलाद्वीप एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 15 वेटिंग, स्लीपर में 55 वेटिंग।
- 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 25 वेटिंग, स्लीपर में 33 वेटिंग।
- 12138 पंजाब मेल : थर्ड एसी में 28 वेटिंग, स्लीपर में 47 वेटिंग।
- 12920 मालवा एक्सप्रेस : रिग्रेट।
- 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 66 वेटिंग, स्लीपर में 50 वेटिंग।
- 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 20 वेटिंग, स्लीपर में 70 वेटिंग।
- 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 45 वेटिंग, स्लीपर में 75 वेटिंग।
- 12534 पुष्पक एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 26 वेटिंग, स्लीपर में 30 वेटिंग।
- 22221 हजरत निजामुद्दीन राजधानी : थर्ड एसी में 26 वेटिंग।