पुष्प बाल विद्या मंदिर का बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत प्रतिशत
फोटो सहित यह खबर जरुर लगाएं - स्कूल संचालक मनीष शर्मा व प्राचार्य पूजा शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई। फोटो 151 सीहोर। परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थीयों के साथ शिक्षक। सीहोर। पुष्प बाल विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षा 10-12 वीं का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा । जिसमें कक्षा 12 वीं में नंदनी वर्मा ने 92 प्रतिशत और कक्षा 10 वी में अंजली वर्मा ने
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 18 May 2017 04:02:42 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 May 2017 04:02:42 AM (IST)

फोटो सहित यह खबर जरुर लगाएं
- स्कूल संचालक मनीष शर्मा व प्राचार्य पूजा शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई।
फोटो 151 सीहोर। परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थीयों के साथ शिक्षक।
सीहोर। पुष्प बाल विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षा 10-12 वीं का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा । जिसमें कक्षा 12 वीं में नंदनी वर्मा ने 92 प्रतिशत और कक्षा 10 वी में अंजली वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धी पर स्कूल संचालक मनीष शर्मा ने मिठाई वितरण कर बधाई देते हुए उनके उज्जावल भविष्य की कामना की हैं। स्कूल प्राचार्य पूजा शर्मा ने छात्रों को बधाई दी है।
0000
अरनियाकला स्कूल परिणाम रहा शत प्रतिशत
अरनिया कलॉ। अरनिया कलॉ के शैक्षणिक क्षेत्रों में अव्वल व अग्रणी शिक्षण संस्था के छात्रों ने फिर से संस्था को गौरवांवित कर दिखाया है माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें संस्था के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा 10 वीं हिन्दी माध्यम का कुल परीणाम 80 प्रतिशत रहा,। जिसमें करिमा पिता प्रेमनारायण ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 10 वीं अंग्रेजी माध्यम का परीणाम 100 प्रतिशत रहा। 12 वीं कक्षा का कुल परिणाम 85 प्रतिशत रहा। जिसमें निकिता पिता मोतीलाल ने गणित संकाय में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।