आष्टा। श्रावक को पर्युषण महापर्व पर पांच आवश्यक कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए जिसमें प्रथम कर्तव्य अमारी अर्थात अहिंसा है। अहिंसा प्राणी मात्र पर दया व अभय दान सहित अपनी आत्मा पर जमे हुए कषायों को भी समाप्त करना है। द्वितीय कर्तव्य साधर्मिक भक्ति होता है जिसमें विशेष रूप से अहिंसा धर्म का पालन करने वाले साधर्मिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना होता है। तृतीय अट्ठम तप अर्थात सभी को कम से कम एक बार तीन उपवास अवश्य करना ही चाहिए, इसके बाद का कर्तव्य आता है। क्षमा याचना जिसमें प्राणी मात्र से क्षमा मांगना व क्षमा करना दोनों आता है। अंतिम कर्तव्य है चेत्र परिपाटी अर्थात सामूहिक रूप से श्रीसंघ के साथ नगर के सभी जिन मंदिरों के दर्शन करने जाना होता है।
उक्त बातें आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में श्री महावीर श्वेतांबर जैन मंदिर गंज के उपाश्रय में गौतमपुरा से पधारे स्वाध्यायी बंधु अभय कुमार जैन ने कल्पसूत्र जी का वाचन करते हुए उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं के बीच कहीं। पर्यूषण पर्व के उपलक्ष्य में नगर के सभी जिन मंदिरों में सजावट के साथ आकर्षक अंग रचना की गई। प्रतिदिन पूजा, प्रक्षालन, आरती व प्रतिक्रमण में श्रद्धालु बड़ी संख्या से उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज में पर्यूषण पर्व के दौरान चौथे दिन अष्ठानिका ग्रंथ का वाचन गौतमपुरा से पधारे अभय कुमार जैन द्वारा किया गया। जिसमें जैन श्रावक के कर्तव्य क्या है तथा उनका आचार विचार कैसा हो, इस संबंध में बताया गया। सोमवार से जैन धर्म के महान ग्रंथ कल्पसूत्र जी का वाचन प्रारंभ हुआ। वाचन के पहले कल्पसूत्र जी स्वाध्याय बंधुओं को वोहराए। जिसका लाभ प्रतापमल जबरचंद चतरमुथा परिवार द्वारा लिया गया। साथ ही पांच ज्ञान की पूजा भी की गई। पर्युषण महापर्व के दौरान विभिन्ना धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आज रात्रि में महावीर मंदिर उपाश्रय में जैन सोशल ग्रुप द्वारा भजन अंताक्षरी का कार्यक्रम किया गया। प्रतिदिन भगवान की सुंदर आंगी बनाई जा रही है, साथ ही प्रतिदिन रात्रि में भजन व सुबह-शाम प्रतिक्रमण, व्याख्यान आदि का कार्यक्रम बड़े उत्साह और उमंग के साथ चल रहे हैं।
महावीर प्रभु का जन्म वाचन आज
पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन मंगलवार को नगर के श्वेतांबर जैन समाज के चारों आराधना स्थलों पर अलग-अलग समय में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह मनाया जाएगा। श्री संघ के अध्यक्ष पारसमल सिंघवी, किला मंदिर ट्रस्ट के रविंद्र रांका, गंज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीनचंद जैन, महावीर भवन स्थानक श्रावक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट व दादावाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीन सिंगी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक 7 सितंबर को मनाया जाएगा। सबसे पहले सुबह 11 बजे श्रीसीमंधर स्वामी दादावाड़ी पर जन्म वाचन समारोह प्रारंभ होगा और यहां पर प्रभावना के लाभार्थी बागमल प्रेमचंद वेदमुथा परिवार रहेगा। इसके बाद महावीर भवन स्थानक में दोपहर 1 से 2 तक अणुवत्स संयत मुनि जी आदि ठाणा चार के पावन सानिध्य में मनाया जाएगा।