सीहोर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लुनिया मोहल्ले में रहने वाले कौशल परिवार पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब बेटे के द्वारा लव मैरिज कर घर लाई गई बहू अपने जीजा के साथ सोने चांदी की रकम और नगदी लेकर रफुचककर हो गई। इधर अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराए गए बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में बहू पर आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता दलपत बाई पत्नी राजेश कौशल ने बताया कि पुत्र विकास की जिद पर नवंबर 2020 में भैयालाल निवासी वेड़ी जिला हरदा की बेटी निशा के साथ विवाह कराया था। बहू हमेशा परिवार में लड़ाई झगड़ा कर रही थी, जिसकी शिकयत भी उसके पिता से की थी। कई बार ससुराल पक्ष के परिजनों ने बहू को समझाइश दी, लेकिन बहू का व्यवहार नहीं बदला, उसने सास पर ही चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने बहू बेटा शांति से रहे इसलिए मकान के उपर के कमरे में शिप्ट कर दिया। रविवार 10 दिसंबर की सुबह बहू-बेटे में कुछ कहासुनी हुई, उस वक्त बहू का जीजा भी मेहमान के रूप में मौजूद था। बेटे विकास की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उस को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रास्ते में विकास ने बताया था कि उसकी पत्नि ने कुछ गोलिया खाने के लिए दी थीं। अस्पताल में उपचार के दौरान उस की मौत हो गई। घर पहुंचे तो मालूम हुआ की बहू अपने जीजा के साथ घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी लेकर चली गई है। पीड़ित परिवार से मामले की जांच कराने और बहू सहित उसके रिश्तेदारों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।