Sehore News: कुबेरेश्वर धाम में लखनऊ से आए बुजुर्ग की हृदयघात से मौत
परिवार के पांच अन्य लोगों के साथ कुबेरेश्वर धाम आया था मृतक। कुबेरेश्वर धाम में आज से शुरू हुआ है रुद्राक्ष महोत्सव।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 01:09:08 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Mar 2024 01:09:08 PM (IST)
सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। कुबेरेश्वर धाम में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गई। वह बाथरूम गया था और वहीं उसे अटैक आया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राम गोपाल सिंह बताया जा रहा है, जो लखनऊ निवासी है। मृतक रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त था।
परिवार के साथ आया था मृतक
मृतक की बहन सुशीला देवी ने बताया कि उनके परिवार के छह लोग कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा सुनने आए हैं। वे लोग कुबेरेश्वर धाम में ही रुके हैं, जहां आज से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ है। सुबह रामगोपाल लघुशंका करने के लिए उठे और बाथरूम गए, जहां उन्हें चक्कर आ गया और वो गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन निजी एम्बुलेंस से मृतक के शव को लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।