बोरी लिए बैठा था, सीहोर पुलिस ने चेकिंग की तो निकला साढ़े 10 किलो से ज्यादा गांजा
मध्य प्रदेश की सीहोर पुलिस ने 10 किलो 610 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस शहर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर रही है। ऐसे में ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 31 Dec 2025 12:53:09 PM (IST)Updated Date: Wed, 31 Dec 2025 12:55:47 PM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और उससे बरामद गांजा।नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। सीहोर में थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है।
नववर्ष के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की सघन जांच, ढाबों की चेकिंग और मादक पदार्थों की रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिपलिया मीरा, बड़नगर रोड स्थित चंपालाल के खेत में एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखे हुए है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति बोरी लिए बैठा मिला। संदिग्ध लगने पर बोरी की तलाशी ली गई, जिसमें गांजा भरा हुआ था। आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
की जा रही पूछताछ
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव के अनुसार आरोपित से विस्तृत पूछताछ जारी है और इस प्रकरण से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र यादव, उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक दीपक जाट, आरक्षक संजय शर्मा और सैनिक कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।