महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्वर धाम के लिए सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज
यह ठहराव 25 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक दिया जाएगा। खेमराज मीना, जनसम्पर्क अधिकारी- रतलाम मंडल ने बताया कि ठहराव दिये गये ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
Publish Date: Wed, 26 Feb 2025 03:53:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 12:19:51 AM (IST)
सीहोर रेलवे स्टेशन।HighLights
- 11 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनें भी रुक सकेंगी।
- रेलवे ने कहा यहां 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।
- यह स्टापेज 25 फरवरी 03 मार्च, 2025 तक दिया जाएगा।
महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वहां से गुजरने वाली 11 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा। यह ठहराव 25 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक दिया जाएगा। ठहराव दिये गये ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
![naidunia_image]()
- 12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस
- 22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस
- 20414/20413 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 20416/20415 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस
- 19313/19314 इंदौर पटना एक्सप्रेस
- 19321/19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस
- 19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस
- 22645/22646 इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस
- 22191/22192 इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया