नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। भोपाल से मंत्री की कार लेकर ससुराल गंजबासौदा पहुंचे कार चालक के साथ जाने से पत्नी के इनकार कर दिया तो उसने पिटाई कर दी। बीचबचाव कर रही सास को भी पीट दिया। पीड़ित महिला ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाने में शिकायत की है। विवाद में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे गंजबासौदा सिटी पुलिस थाने में रखवा दिया गया है। मामला शहर के सुभाष निकेतन वाली गली का बताया गया है।
आरोप है कि सीहोर में रहने वाला पति प्रद्युम्न शनिवार रात 11 बजे नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के काफिले में चलने वाले सरकारी वाहन से ससुराल पहुंचा। उस पर मप्र सरकार लिखा हुआ था। वह अपनी पत्नी अंजलि को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। अंजलि ने जाने से इन्कार कर दिया। उसकी मां और भाई ने भी जब विरोध किया तो प्रद्युम्न ने मारपीट शुरू कर दी।
विवाद में कार को भी नुकसान पहुंचा। पत्नी अंजलि ने थाने में शिकायत की है कि एक अन्य महिला के साथ पति प्रद्युम्न की नजदीकी होने से छह माह से उनके बीच विवाद चल रहा है। कार मालिक ऐश्वर्य सराफ ने भी पुलिस को बताया है कि उनकी कार कैबिनेट मंत्री शुक्ला के यहां लगी है। चालक बिना किसी को बताए भोपाल से उनके बंगले से गाड़ी लेकर गंजबासौदा अपनी ससुराल चला गया था। सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है।