सिवनी। खरीफ सीजन की फसल के लिए इन दिनों किसान खेती-किसानी के कार्यों में जुट गया है। खाद-बीज की दुकानों में किसान पहुंचने लगे हैं और खाद-बीज का उठाव भी हो रहा है। किसानों को उम्मीद है कि इस वर्ष मानसून अच्छा रहेगा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से जिले में कृषि कार्यों में काफी तेजी आ गई है।
77 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटितः जिले में इस वर्ष खरीफ सीजन की फसल के लिए 77 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद का आवंटन जारी हुआ है। इसमें से 30 हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले के भंडारण केंद्रों में पहुंच चुकी है। कृषि विभाग के उप संचालक मोरिश नाथ ने बताया कि जून महीने के अंत तक 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले के भंडारण केंद्रों में पहुंच जाएगा। किसानों को खाद-बीज की कोई कमी ना आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल, 12 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद का उठाव किसानों द्वारा किया जा चुका है।
35 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद आवंटितः खरीफ सीजन की फसल के लिए जिले को इस वर्ष 35 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद आवंटित की गई है। वर्तमान में 5 हजार मीट्रिक डीएपी खाद भण्डारण केंद्रों में उपलब्ध है, इस माह के अंत तक शेष डीएपी का आवंटन भी जिले को मिल जाएगा। किसानों को उनके नजदीकी केंद्रों से खाद की उपलब्धता कराई जा रही है।
लगातार किया जा रहा निरीक्षणः कृषि विभाग द्वारा खाद भण्डारण केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही कृषि विभाग की टीम कृषि उप संचालक मोरिश नाथ के मार्गदर्शन में लगातार जिले की खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण और जांच करने में जुटी हुई है। मानक-अमानक बीजों की जांच की जा रही है। कृषि विक्रय केंद्रों से बीज के सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही बीज की गुणवत्ता को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है।
जिले के किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जा रही है। खरीफ सीजन के लिए यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आवंटित की गई खाद का भण्डारण किया जाकर उनकी सतत निगरानी की जा रही है।
मोरिश नाथ,उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग सिवनी