
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। सड़क पर घिसे टायरों के सहारे दौड़ रही यात्री बस 16 दिसंबर मंगलवार दोपहर जबलपुर-नागपुर हाईवे में लखनादौन के चौथे मील के पास बस का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में यात्री बस (क्र. एमएच 17 बीवाय 0909) में सवार कंडक्टर सहित 19 यात्री घायल हो गए।
गनीमत की बात रही कंडक्टर साइड पलटी बस में सवार अधिकांश यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। जबकि वाहन पलटते ही इसमें सवार कंडक्टर नरेश पुत्र सकुनलाल कुमरे (30) जाम मुंगवानी निवासी का पैर बस के नीचे दब गया।
घायल को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकालकर लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते मेडिकल कालेज जबलपुर रैफर किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घिसे टायर लगाकर रायल कंपनी के बस वाहन को सड़क पर दौड़ाया जा रहा था।
पिछले हिस्से में कंडक्टर साइड के दो में से एक टायर लगभग खराब हो चुका था। ऐसे में दूसरे टायर पर भार बढ़ने से वह फूट गया, जिससे बस नियंत्रित होकर फाेरलेन में डिवाइडर के बीच की खाली जमीन पर पलट गई।
कंडक्टर के अलावा घायल हुए यात्रियों में अंशुथा बाई पति रमेश विश्वकर्मा (60) धूमा, राजकुमारी पति चतुर विश्वकर्मा (55) वार्ड क्रमांक 16 धूमा, लक्ष्मी पति राजकुमार (27) चरगांव, मिथ्याबाई पति विजय धुर्वे (47) चरगांव, राजकुमार पुत्र रघुवीर इनवाती (35) चरगांव, मो. सादिक पुत्र शहजाद (38) भगत सिंह वार्ड सिवनी, सौरभ पुत्र भूरन सिंह गौंड (20) जमखार धूमा, आरती पति शेलेश गजभिये (29) कुराड़ी नागपुर, राहुल पुत्र नूरसिंह डेहरिया (28) मुंगवानी बांधी, देवी सिंह पुत्र मोहन अहेके (24) जमखार धूमा, साक्षी पति राहुल डेहरिया (23) बांधी मुंगवानी उसका दो वर्षीय पुत्र धेर्य, दुर्गेश पुत्र धनीराम विश्वकर्मा (26) छतरपुर, रामकृष्ण पुत्र तामसिंह परते (35) खापा धूमा, मीरा पति रामचंद्र उइके (32) केरपानी धूमा, अमरूध पुत्र बाबूलाल लुढेरे (56), सुधा पति अमरूध (45) व पूजा पुत्री अमरूध (25) तीनों निवासी भांडे प्लाट नागपुर शामिल हैं।