सिवनी।अग्रनारी शक्ति मंच द्वारा 21 अगस्त रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नंदोत्सव जबलपुर रोड़ स्थित अग्रोहा सेलीब्रेशन में उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा।अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों व सामाजिकजनों उपस्थिति में द्वापर युग की झलकियां, सेल्फी विथ वीडियो सहित विभिन्ना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।समिति द्वारा बीते पांच सालों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्ना कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।अग्रनारी शक्ति मंच के सदस्यों ने द्वापर में श्रीकृष्ण जन्म की सजीव झांकियों का मनमोहक प्रस्तुति दी।नंदोत्सव का शुभारंभ अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व मंच की महिलाओं ने लड्डूगोपाल श्रीकृष्ण कन्हैया के पूजन आरती के साथ किया।
आरती पूजन के बाद अग्रनारी शक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल व सभी सदस्यों ने अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, महासचिव नरेश अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उमेश मोदी, संजय अग्रवाल, अनिल बंसल, अनिल खेमुका, मनोज गोयल, प्रीति अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल सहित उपस्थित सदस्यों को स्मृति चिंह देकर उनका स्वागत किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रितु दहिकर, अनीता अग्रवाल, गीता अग्रवाल का महिला मंच के सदस्यों ने अभिनंदन किया।साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस होने पर कार्यक्रम में उपस्थित समाज की वरिष्ठ महिलाओं का अग्रवाल गीता देवी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, भगवती अग्रवाल का अग्रवाल समाज समिति व अग्रनारी शक्ति मंच ने पुष्पगुच्छ देकर आर्शीवाद लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हर्षिता अग्रवाल, सिखा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल ने नंदोत्सव में समा बांधे रखा।वहीं मंच के सदस्यों ने मनमोहक गीतों से द्वापर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया।कुछ झणों के लिए उपस्थित लोगों को ऐसा लगा मानो वे मथुरा की गलियों से होते हुए नंदोत्सव में शामिल होने नंदगांव पहुंच गए हैं।बच्चों की जोड़ी ने श्रीकृष्ण व अर्जुन के अद्भुत संवाद का चित्रण बखूबी प्रस्तुत किया।मंच की सदस्यों ने श्रीकृष्ण की नटखट बाल लीलाओं, कालिया नाग वध, सुदामा श्रीकृष्ण मिलन सहित द्वापर की कथाओं का संजीव और मनोरम चित्रण किया।
कार्यक्रमों के दौरान मंच की महिलाओं द्वारा श्रीकृष्ण व द्वापर से जुड़ी प्रमुख घटनाओं पर विभिन्ना ज्ञानवर्धन सवाल बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के महिला पुरूषों से पूछे गए।सही जवाब देने पर पुरस्कृत किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित समाज की महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने नदोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया।विभिन्ना सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।