Seoni Crime News सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिरफिरे युवक कहां किस महिला पर अचानक हमला कर दें यह कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। सिवनी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शहर के एलआईवी चौक में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक ने रास्ते से जा रही युवती पर चाकू से वार कर दिया। इससे युवती घायल हो गई। वहीं मौके पर एकत्रित लोगों ने युवक को पकड़ककर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुख्य बाजार के पास चहल-पहल वाले मार्ग में सिरफिरे युवक सुशील यादव ने युवती पर हमला किया। प्रतिदिन युवती अपने काम से छिंदबर्री से आकर यहां से गुजरती है। सोमवार को युवती जब एलआईवी चौक हनुमान मंदिर के सामने दादू मोहल्ला से गुजर रही थी इसी दौरान युवक वहां पहुंचा और अपने साथ में लाएं चाकू से युवती पर प्रहार करने लगा। युवक ने युवती के गले व हाथ पर वार कर दिया। यह घटना देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए। वही तत्काल कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा व गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती का इलाज जारी है।
युवती के हमले के बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपित युवक सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। यहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। युवक ने युवती पर चाकू से क्यों प्रहार किया, इसकी पतासजी पुलिस कर रही है। वहीं लोगों की पिटाई के बाद युवक भी घायल हो गया है।