सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोमवार से जिले सहित प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बारहवीं हिंदी विशिष्ट विषय का पर्चे में जिले के 14451 छात्रों ने हिस्सा लिया। 272 छात्र परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंचे। हिंदी विशिष्ट का पर्चा होने के कारण जिले में कहीं भी नकल प्रकरण बनने की बात सामने नहीं आई है। परीक्षा में 14723 छात्रों को हिस्सा लेना था। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि सभी 76 केंद्रों में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण कराई गई है। सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच बारहवीं के नियमित व स्वाध्यायी छात्रों ने केंद्रों में पहुंचकर प्रश्नपत्र हल किया। नकल रोकने व व्यवस्थाएं बनाने शिक्षा विभाग की टीमें केंद्रों की सतत निगरानी में लगी रही।
जूते मोजे उतारकर दी परीक्षा - नकल रोकने के लिए केंद्र पहुंचे परीक्षार्थियों को उपस्थित शिक्षकों ने जांच के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया। नकल रोकने के लिए एमपी बोर्ड से मिले निर्देशों के तहत छात्रों के मोजे जूते उतरवाने के बाद उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया गया। इसके अलावा टोपा या कैप लगाकर आने वाले छात्रों से भी यह सामग्री केंद्रों के बाहर ही रखवाई गई। इस दौरान साथ लाए स्कूल बैग व अन्य सामग्रियों को भी परीक्षा हाल से दूर बाहरी कमरे में रखवाया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र में तैनात किसी भी शिक्षक ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया। छात्रों के भी मोबाइल फोन केंद्र के बाहर ही रखवा दिए गए।
चाक चौबंद रही व्यवस्था - परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जरुरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। साथ ही नकल या अन्य किसी विवाद को रोकने के लिए केंद्रों में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। केंद्रों में पुलिस बल की भी डयूटी लगाई गई थी। साथ ही कलेक्टर के निर्देशन में गठित उड़नदस्ता दल व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की उड़नदस्ता टीम लगातार केंद्रों का दौरा करता रहा।
दसवीं संस्कृत का पर्चा आज - मंगलवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रारंभ होगी। दसवीं बोर्ड में पहला प्रश्नपत्र द्वितीय व तृतीय सामान्य भाषा संस्कृत का रखा गया है। 80 केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा में 22069 छात्रों को हिस्सा लेना है। गुरुवार को दसवीं कक्षा में नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क के सभी विषयों की परीक्षा होगी। शनिवार को सामाजिक विज्ञान का पर्चा आयोजित किया गया है। बारहवीं कक्षा का दूसरा प्रश्नपत्र मंगलवार को संस्कृत विशिष्ट भाषा का होगा। जबकि बुधवार को अंग्रेजी विशिष्ट भाषा का पर्चा आयोजित किया गया है।