Seoni News: पूरा हुआ सपना, सिवनी के ट्रेन पहुंचते ही लोगों का नहीं रहा खुशी का ठिकाना
जिले वासियों के लिए सोमवार का दिन उत्सव से कम नहीं रहा। इस दिन एक नहीं बल्कि तीन यात्री ट्रेनों की सौगात मिलीं। ...और पढ़ें
By Jitendra RichhariyaEdited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Mon, 24 Apr 2023 06:00:15 PM (IST)Updated Date: Mon, 24 Apr 2023 06:00:15 PM (IST)

सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले वासियों के लिए सोमवार 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। इस दिन एक नहीं बल्कि तीन यात्री ट्रेनों की सौगात जिले के लाेगों को मिलीं। नैनपुर से छिंदवाड़ा तक छोटी रेल लाइन (नैरोगेज) बंद होने के बाद आठ साल से जिले के लोग यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को दोपहर 2.21 बजे जैसे ही छिंदवाड़ा से निकलकर यात्री ट्रेन सिवनी पहुंची वैसे ही शहर के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने ढोल-बाजों और आतिशबाजी कर उत्साह से ट्रेन का स्वागत किया। इसके बाद 3.45 बजे नैनपुर से निकलकर यात्री ट्रेन सिवनी पहुंची। इसका भी उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
रीवा से प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडीः
दरअसल सोमवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रीवा-इतवारी, छिंदवाड़ा-नैनपुर और नैनपुर से छिंदवाड़ा यात्री ट्रेनों का वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के रीवा में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसे देखने, सुनने बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे। वहीं ट्रेन आने के बाद लोग सेल्फी लेने उमड़े। सोमवार को यात्री ट्रेने शुरू होने पर सिवनी रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में आम नगरिकों और जनप्रतिनिधि पहुंचे। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। साथ ही जिला पुलिस बल की तैनाती भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए की गई।
महंगे किराये से लोगों को मिलेगी राहतः
आठ साल के इंतजार के बाद सिवनी से ब्राडगेज रेल लाइन का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। इससे उपचार व मजदूरी के लिए नागपुर, जबलपुर जाने आने वाले लोगों को बसों में लगने वाले महंगे किराये से राहत मिलेगी।वहीं व्यापार बढ़ने से बेरोजगारी भी कम होगी। इससे विद्यार्थियों और व्यवसायियों को भी राहत मिलेगी।