सिवनी। दुर्गा चैक स्थित पानी की टंकी में 13 अप्रैल मंगलवार को पानी का ओवर फ्लो होने के कारण पानी सड़क पर बहने लगा। बुधवारी बाजार व दुर्गा चैक क्षेत्र में नालियों की सफाई ना होने से पानी नालियों में जाने की बजाए सड़क पर बहने लगा। नालियों से गदंगी साथ लेकर पानी सड़क पर बहता हुआ आ गया। कुछ ही देर में दुर्गा चैक व बुधवारी बाजार में सड़क पर पानी के साथ बहकर आई गदंगी का जमावड़ा लग गया। हिन्दू नववर्ष व नवरात के प्रारंभ पर मुख्य बाजार में फैली गदंगी देखकर लोगों ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को जमकर कोसा। हालाकि दुर्गा चैक से बुधवारी बाजार होते हुए पानी व गंदगी बाद में बड़े नाले में जाकर मिल गया।
नगर के आंतरिक मार्गो में बजबजा रही नालियों में गदंगी, चरमराई सफाई व्यवस्था
सिवनी। नवरात व रमजान पर्व को लेकर नगर में सफाई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। प्रमुख मार्गों को छोड़ दिया जाए तो सभी वार्डों के आंतरिक मार्गों की नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। नगर के बड़े नालों की भी सफाई काफी समय से नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में जिस तरह स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के आने पर करीब 20 सफाई कर्मियों की सेवाएं नगर परिषद ने ली थी। उसी तरह धार्मिक पर्वों पर शहर को साफ करने सफाई कर्मियों की सेवाएं अस्थाई तौर पर सीएमओ ले सकते थे, ताकि नगर में सड़ांध मार रही गंदगी से रहवासियों को निजात मिल सकती। शहर के जागरूक नागरिकों ने नगर परिषद के सीएमओ नवनीत पांडे से आग्रह किया है कि सुबह नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लें, ताकि सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सकें। साथ ही धार्मिक पर्वो पर जलापूर्ति बाधित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।