
Electric Train In Seoni : सिवनी नई दुनिया प्रतिनिधि। नैनपुर से सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा तक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाए जाने की स्वीकृति शुक्रवार को शाम चार बजे मिली है। इस रूट पर कई छोटे-छोटे काम अधूरे पाए गए हैं, जिन्हें यात्री ट्रेन शुरू होने के पहले पूरा करा लिया जाएगा। यह जानकारी रेलवे के डीआरएम मनिंदर उप्पल ने दी है। शुक्रवार को डीआरएम ने छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक यात्री सुविधाओं, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
अनेक जगह मिली कमियां
डीआरएम मनिंदर उत्पल ने बताया है कि छिंदवाड़ा से सिवनी तक किए गए निरीक्षण में अनेक काम अधूरे पाए गए हैं।साथ ही कई कमियां भी पाई गई हैं।चौरई से सिवनी के बीच कुछ स्टेशन में लाइटिंग का काम अधूरा है।वहीं कुछ प्लेटफार्म पर भी कई छोटे-छोटे कार्य अधूरे हैं।हालांकि उन्होंने बताया है कि अधूरे कार्यों से ट्रेन चलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन आने वाले समय में इन कार्याें का पूरा होना जरूरी है।इसीलिए वह कार्याें का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
रैक पाइंट में बचा है विद्युतीकरण का कार्य
डीआरएम ने बताया है कि सिवनी के रैक पाइंट और केवलारी के रैक पाइंट में विद्युतीकरण का कार्य अधूरा है।इसे जल्द पूरा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।दोनों रैक पाइंट में विद्युतीकरण काम होने के बाद मालगाड़ी भी बिजली इंजन से दौड़ने लगेंगी। इसके अलावा कई जगह तार खुले हुए मिले, साथ ही अन्य छोटी-छोटी कमियां पाई गई है।इन्हें यात्री ट्रेन शुरू होने के पूर्व ठीक करा लिया जाएगा। डीआरएम के मुताबिक अब तक 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष 10 प्रतिशत काम को जल्द पूरा करा कराने की बात उन्होंने कही है।
रेल मंत्रालय तय करेगा, कबसे चलेगी ट्रेन
नागपुर से डीजल इंजन के साथ दो डिब्बों की विशेष ट्रेन से डीआरएम शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।यहां से करीब दोपहर करीब 12 वह यात्री सुविधा व सुरक्षा के कार्यों का निरीक्षण करने निकले।छिंदवाड़ा से चौरई होते हुए करीब छह घंटे के बाद वह सिवनी रेलवे स्टेशन पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कई स्थानाें व स्टेशनों में रुक कर यात्री सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा के कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि वह सिवनी से नैनपुर तक निरीक्षण करेंगे और इसकी रिपोर्ट सौपेंगे।नैनपुर से छिंदवाड़ा तक यात्री ट्रेन कबसे शुरू करना है, यह रेल मंत्रालय ही तय करेगा।