नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। पांच दिनों के कम समय में धूमा-छपारा थाना अंतर्गत दो सराफा व्यापारी व एक सूने घर में लाखों रुपये की बड़ी चोरी की घटना करने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को सिवनी के पुलिस दल ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चार आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपितों से धूमा-छपारा थाना पुलिस के संयुक्त दल ने 10 किलो चांदी के जेवर, लगभग पांच लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण, एक देशी कट्टा-पांच राउंड सहित दो चौपहिया वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर अन्य फरार आरोपितों तथा सोना-चांदी के शेष बचे जेवर व सामग्री का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ग्वालियर में सिवनी पुलिस दल ने साहस का परिचय देते हुए कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों से जब्त सोने-चांदी के जेवर, देशी कट्टा।
एसपी ने बताया कि चोरी के प्रकरण का राजफाश करने में शामिल पुलिस दल को पुरस्कृत किया जाएगा। धूमा व छपारा में दर्ज तीन अलग-अलग चोरी के प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार -10 हजार रुपये पुरस्कार घोषणा की गई थी, जो अब पुलिस टीम को दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 18 व 19 जून की रात धूमा बाजार चौक स्थित संजय ज्वेलर्स के घर व दुकान में घुसे नकाबपोशो शातिर चोरों ने लगभग 100 ग्राम सोने के अलावा 20 किलो चांदी के जेवर तथा 75 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
चोरी का माल लेकर भागने के दौरान बस्ती में घर के बाहर खड़ी एक बाइक भी शातिर चोर चोरी कर भाग गए थे। प्रार्थी सराफा व्यापारी संजय चौकसे मेन रोड़ धूमा व भगवान दास ककोड़िया टंकी मोहल्ला धूमा निवासी की रिपोर्ट पर धूमा पुलिस ने चोरी के दो प्रकरण दर्ज किए थे।
वहीं 23 व 24 जून की रात सातिर चोरों ने दोबारा छपारा थाना अंतर्गत एक सराफा दुकान व सूने घर में ताला तोडकर सोना-चांदी के जेवर व नकदी को पार कर दिया था। इस पर प्रार्थी सराफा व्यापारी भगवानदास सोनी छपारा व टेकचंद भारती वार्ड नं. 10 विवेकानंद वार्ड छपारा निवासी ने दो प्रकरण छपारा थाने में दर्ज कराए थे।
पुलिस की गिरफ्त से बचने सातिर चोरों ने धूमा में सराफा व्यापारी के घर से चोरी के बाद भागते समय टंकी मोहल्ला क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी। इस बाइक से कुछ किलोमीटर तक भागने के बाद आरोपितों ने वाहन को सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया। आरोपितों द्वारा फेंकी गई बाइक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है। खास बात यह है कि बाइक चोरी के दौरान यहां सो रहे एक बच्चे ने सातिर चोरों को देख लिया था, जिसके बाद परिवार के लोगों ने बाइक चोरी की सूचना धूमा पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने रात में ही बाइक चोरी की खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन सुबह सराफा व्यापारी की घर व दुकान में बड़ी चोरी की घटना सामने आते ही क्षेत्रवासियों के होश उड़ गए।
कार्रवाई में लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी, बरघाट थाना प्रभारी मोहनीस सिंह बैस, छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार, धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले, थाना धूमा से एएसआई सौरभ शर्मा, आरक्षक अरूण पटेल, नेक सिंह, भैय्यन अंसारी, छपारा से एसआई सुक्कूलाल उइके, प्रधान आरक्षक मूलसिंह उइके, आरक्षक गजानंद वर्मा, रामनरेश, लखनादौन से आरक्षक नवनीत पांडेय, बरघाट से प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, एसपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, सायबर सेल से एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक अजय बघेल, विनय चौरिया व ग्वालियर के बिजोली थाना से आरक्षक अरूण पवैया शामिल रहे।