सिवनी(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा से कोनियापार के बीच रेलवे ट्रैक पर बनाया गया ओवर ब्रिज ने ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ाई दी है। सोमवार को क्षेत्र के करीब 150 ग्रामीणों ने ओवरब्रिज पर एकत्रित होकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी रेलवे विभाग के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर रहा है। ओवर ब्रिज की उंचाई अधिक होने के कारण किसानों के भारी वाहनों का इस पर चढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में खेतों से काटे गए अनाज को किसान घर और बाजार तक लेकर जाना मुश्किल हो गया है।
ओवर ब्रिज के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से कोनियापार सहित अन्य गांव के किसान अनाज लेकर खेत से आना-जाना करते हैं, जिन ट्रैक्टर वाहनों में खेत से फसल को घर व बाजार पहुंचाया जाता है, उसमें 50 क्विंटल क्षमता से अनाज का परिवहन की क्षमता होती है। जबकि वर्तमान में इस ब्रिज से 20 क्विंटल अनाज लेकर भी मालवाहक वाहन ब्रिज पर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ।किसानों की फसल कटने वाली है, ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों की परेशानी और बढ़ेगी।इसके चलते लखनवाडा और कोनियापार के बीच बने ओवर ब्रिज पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया है।
समस्या पर नहीं दिया जा रहा ध्यानः किसान सतीश बघेल सहित अन्य ने बताया कि, ब्रिज निर्माण और यहां के डायवर्सन को लेकर अनेक बार जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।पटवारी नितिन तिवारी का कहना है कि, इस मार्ग को डायवर्ट करने हमने पहले भी सीमांकन किया था।आज पुनः चिन्हाकंन कर रेलवे के अधिकारियों को सूचित करेंगे। इस दौरान गांव के लगभग डेढ़ सौ लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
थथथथ
इर्ीॅािीि घीाचैनज थ
ऽऽऽऽ