सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मानसून शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष है, लेकिन शहर के बड़े नालों से लेकर नालियों की सफाई का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।हालात यह है कि एक दिन पहले सोमवार को 20 मिनट की झमाझम बारिश में ही शहर के बुधवारी बाजार समेत आस-पास की नालियां उफना गई। कचरा, पन्निायां व गंदगी सड़कों व दुकानों में फैल गई। इसी के साथ ये संकेत भी मिल गए कि यदि नगर पालिका के जिम्मेदारों ने समय रहते बुधवारी बाजार के पास से गुजरने वाला नाला व नालियों की साफाई नहीं कराई तो बाजार में इस बार भी बारिश में जलभराव के हालात बनेंगे, क्योंकि कचरा, गंदगी, पालीथिन, प्लास्टिक से नाले-नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी है।इसके कारण बारिश में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी।
व्यापारी चिंतितः बुधवारी बाजार क्षेत्र में हर साल बारिश के दिनों में जरा सी तेज बारिश में घुटने तक पानी भर जाता है। आगामी बारिश के सीजन को देखते हुए यहां के व्यापारी संभावित जलभराव से चिंचित हो उठे है।लोहाओली से लेकर मिठाई गली व अनाज बाजार तक नालियां जहां चोक हो गई है वहीं बारिश के पानी की निकासी के लिए इनकी सफाई नहीं कराई जा रही है।बारिश में हर साल ही यहां पानी भरता है। इतने वर्षों बाद भी नगर पालिका ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जिससे यहां होने वाले जलभराव को रोका जा सके।
बाजार में इसलिए होता है जलभरावः व्यापारियों ने बताया है कि बुधवारी बाजार क्षेत्र निचले क्षेत्र में है।बारिश के कारण शुक्रवारी, सुनारी मोहल्ला व टिग्गा मोहल्ला आदि ऊंचे क्षेत्र का पानी नाले-नालियां से यहां आकर भरता है, लेकिन इसकी निकासी के लिए जरूरी इंतजाम नहीं है।व्यापारियों ने बताया है कि कई महीनों से बाजार की नालियों की सफाई नहीं की गई है।इसके कारण बारिश होने पर बाजार में जलभराव होने से न केवल दुकानदार बल्की ग्राहकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है
हर साल जरा सी तेज बारिश होने पर बाजार में घुटनों तक पानी भर जाता है।नाले के साथ नालियों की सफाई की ओर नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है।ऐसे हालातों में पानी भरने से दुकानदारों व खरीदी करने आने वालों को दिक्कतें होती है।
हरीश रावलानी,
व्यापारी, बुधवारी बाजार
बुधवारी बाजार क्षेत्र की नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है।नालियां गंदगी व कचरे से चौक हो गई है।इसके कारण बारिश का पानी बाजार में भर जाता है।इसके कारण सभी को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
गिरीश शर्मा,
व्यापारी, बुधवारी बाजार
बीते कई सालों से तेज बारिश होने पर बाजार की हर गलियों में जलभराव हो रहा है।सफाई के आभाव में चोक नालियों का गंदा पानी व कचरा सड़कों, दुकानों में फैल जाता है।इससे व्यापारियों को परेशानी के साथ नुकसानी का सामना करना पड़ता है।
बाबूलाल सेन,
व्यापारी, बुधवारी बाजार
बारिश के पानी की निकासी के लिए जरूरी इंतजाम नहीं है।कई महीनों से बाजार की नालियों की सफाई नहीं की गई है।इसके कारण बारिश होने पर बाजार में जलभराव होने से दुकानदार व ग्राहकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
राकेश हेडाऊ,
व्यापारी, बुधवारी बाजार
बारिश के पूर्व नाले व नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।बुधवारी बाजार क्षेत्र की नालियों की सफाई भी जल्द कराई जाएगी।यहां के नाले को भी साफ कराया जाएगा।
विकास मेहरा,
स्वच्छता प्रभारी, नपा सिवनी