सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। भोमा से शनिवार सुबह 7.50 बजे हाई स्पीड पर निकली सीआरएस स्पेशल ट्रेन को सिवनी स्टेशन के पास अचानक सिग्नल ड्राप होने के कारण रोकना पड़ा। नागपुर रोड रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही रेड सिग्नल देखते ही हाई स्पीड से दौड़ रही ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। बाद में सिग्नल को क्लियर कर ट्रेन को चौरई रवाना किया गया। चौरई से सुबह 7.50 बजे निकली ट्रेन महज 20 मिनट में सिवनी स्टेशन पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक ट्रेन को करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ाया गया। हाई स्पीड ट्रेन के निकलते ही पटरियों के बीच धूल का बवंडर नजर आने लगा।
सुरक्षा में तैनात आरपीएफ बल: सीआरएस निरीक्षण को देखते हुए आरपीएफ का बल परियों के इर्द-गिर्द सुबह से तैनात रहा। ट्रेन के पहुंचने से पहले रेलवे क्रासिंग के गेट बंद कर दिए गए, इसके कारण बरघाट रूट, नागपुर रोड व छिंदवाड़ा रोड पर गेट के दोनों और वाहनों की कतार व जाम लग गया। क्रॉसिंग पर भी आरपीएफ के बल में तैनात रहकर लोगों को रेलवे पट्टी से दूर रहने की समझाइश दी।
दो बार दौड़ी हाई स्पीड ट्रेन : जिले के भोमा से चौरई के बीच शनिवार सुबह सीआरएस स्पेशल ट्रेन को हाई स्पीड में दौड़ाकर पटरियों की सुरक्षा जांच जारी है। शनिवार सुबह चौरई से हाई स्पीड ट्रेन सिवनी होते हुए भोमा पहुंची। यहां करीब 1 घंटे रुकने के बाद ट्रेन को वापस चौरई की ओर दौड़ाया गया।
शुक्रवार को मोटर ट्राली से किया था निरीक्षण : छिंदवाड़ा के चौरई से जिले के भोमा तक रेलवे पटरियों की सुरक्षा को परखने दो दिनों के दौरे पर कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) टीम निरीक्षण करने सिवनी पहुंची है। दो दिन तक चलने वाले सीआरएस निरीक्षण में पहले दिन शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन से रेलवे के अधिकारी भोमा पहुंचे। यहां से अधिकारियों ने करीब छह मोटर ट्राली में सवार होकर निरीक्षण शुरू किया, जबकि ट्रेन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया। दल को बारीकी से निरीक्षण करने पर कई जगह तकनीकी खामियां मिली है। इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआरएम व सीआरएस दल ने मोटर ट्राली से भोमा से सिवनी व यहां से पीपरडाही व चौरई तक के ट्रैक का निरीक्षण किया। रेलवे ट्रैक के अलावा मेजर पाइंट, पुल व पुलिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
16 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन : भोमा से चौरई तक रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को 16 डिब्बों से लैस ट्रेन बिलासपुर से भोमा पहुंची। यहां से ट्रेन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया। शनिवार को सीआरएस स्पेशल ट्रेन को इस ट्रैक पर दो बार चलाया गया। दल इस ट्रेन से चौरई से भोमा पहुंचेगा। यहां से फिर चौरई होते हुए छिंदवाड़ा पहुंचेगा। दल में डीआरएम मनिंदर उप्पल, सीआरएस अधिकारी, एडीआरएम अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी शामिल रहे।निरीक्षण पूरा होने के बाद दल अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगा, जिसके बाद रेलवे बोर्ड से भोमा से चौरई रेलखंड पर मालगाड़ी, सवारी गाड़ी के परिचालन पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी।
पलारी तक हुआ विद्युतीकरण, भोमा से चौरई तक बाकीः निरीक्षण दल में शामिल नागपुर डिवीजन के डीआरएम मनिंदर उप्पल ने शुक्रवार को बताया कि भोमा से पीपरडाही तक मोटर ट्राली से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली है, जिनके सुधार के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया है कि नैनपुर से पलारी तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है।इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दे दी गई है।भोमा से चौरई तक विद्युतीकरण का कार्य शेष रह गया है, जिसे पूरा करने जून माह तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।