Seoni News: आसान होगा सिवनी से पंजाब-हरियाणा, दिल्ली-मथुरा-आगरा, भोपाल-ग्वालियर का सफर
सांसद-विधायक, डीआरएम ने हरी झंड़ी दिखा ट्रेनों को किया रवाना, अब रोज सुबह आएगी पेंचव्हेली व फिरोजपुर एक्सप्रेस ...और पढ़ें
By Jitendra RichhariyaEdited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Fri, 28 Apr 2023 02:19:37 PM (IST)Updated Date: Fri, 28 Apr 2023 02:54:55 PM (IST)

सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। बाडग्रेज लाइन पर बहुप्रतीक्षित यात्री ट्रेनों की सागौत में शुक्रवार को एक और एक नया अध्याय जुड़ गया। छिंदवाड़ा तक चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन पेंचव्हेली (इंदौर-छिंदवाड़ा) और पातालकोट (फिरोजपुर-छिंदवाड़ा) अब हर दिन सिवनी तक आएंगी। विस्तारित ट्रेनों के प्रथम दिन आगमन पर सिवनी स्टेशन पर ढोल-बाजों के साथ ट्रेनों का स्वागत किया गया। बाद में दोनों विस्तारित ट्रेनों को बालाघाट-सिवनी सांसद डा. ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय मुनमुन, नागपुर डीआरएम नमिता त्रिपाठी सहित रेलवे विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेनों के आगमन को देखते हुए सुबह 5 बजे से सिवनी स्टेशन पर शहरवासियों व यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। सिवनी स्टेशन से छिंदवाड़ा-भोपाल-दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों ने विस्तारित ट्रेन में बैठकर पहली बार सफर करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की। पेंचव्हेली और पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पहुंचे यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों के सिवनी तक प्रारंभ होने से अब उन्हें छिंदवाड़ा से सिवनी तक बस में सफर नहीं करना पड़ा।
चार दिन में दूसरी बड़ी सागौतः
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ तीन ट्रेनों की सौगात सिवनी को दी थी। शुक्रवार को इंदौर-छिंदवाड़ा-भंडारकुंड तक चलने वाली पेंचव्हेली व फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के सिवनी तक विस्तारित होने से सिवनी को दूसरी बड़ी सागौत मिली है। अब सिवनी इन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व बैतूल से सीधे जुड़ गया है। पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन सिवनी पहुंचने के बाद सिवनी से बैतूल तक एक पैसेंजर बनकर जाएगी। बाद में यह ट्रेन बैतूल से छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद भोपाल-इंदौर के लिए हर दिन की तरह रात में अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी। पेंचव्हेली व पातालकोट एक्सप्रेस को 26 अप्रैल से सिवनी तक विस्तारित किया जाना था, लेकिन तकनीकी पेंच के चलते यह टल गया था। हालाकि सांसद डा. ढाल सिंह बिसेन के लगातार प्रयासों के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और शुक्रवार से दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों की सागौत सिवनी को मिल गई।