Seoni News : अब बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने भगवान शंकर को बताया आदिवासी, वीडियो वायरल
Seoni News : बरघाट के सेलुवाकला घाट में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम के दौरान का वीडियो। ...और पढ़ें
By Dheeraj BajpaihEdited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 06 Jun 2023 01:38:12 PM (IST)Updated Date: Tue, 06 Jun 2023 03:09:04 PM (IST)
Seoni News : सिवनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने अब भगवान शिव शंकर को आदिवासी बता दिया है। उनके इस बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो बरघाट विधानसभा के सेलुवाकला घाट (बम्होडी के पास) में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की स्थापित के कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है।
हनुमानजी को भी बता चुके हैं आदिवासी
बता दें कि यह कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया था। इसके पहले बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया हनुमानजी को भी आदिवासी बता चुके हैं। बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अर्जुन सिंह ककोड़िया ने अपने भाषण के दौरान कहा है कि समुद्र मंथन से जो जहर निकला था, उसे किसी और ने नहीं एक आदिवासी ने पिया था वह थे शंकर भगवान। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो अमृत निकला था, उसे होशियार लोग पी गए थे।